"एक भद्दा मजाक"- Royal Rumble 2023 में Roman Reigns के संभावित प्रतिद्वंदी को लेकर WWE दिग्गज का बयान 

Pankaj
WWE दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया
WWE दिग्गज का बड़ा बयान सामने आया

Roman Reigns: WWE Royal Rumble का आयोजन 28 जनवरी को होगा। रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस (Roman Reigns) भी यहां अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। अफवाहों की मानें तो रेंस का मुकाबला केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ होगा। मौजूदा स्टोरीलाइन को देखते हुए भी कुछ ऐसा लग रहा है।

क्या Royal Rumble 2023 में Roman Reigns का मुकाबला Kevin Owens के साथ होगा?

पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने अब रोमन रेंस और केविन ओवेंस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में रोमन मौजूद नहीं थे। उनके फैक्शन द ब्लडलाइन के सदस्यों ने इस शो में जरूर बवाल मचाया। शो की शुरूआत ही ब्लडलाइन ने की। ओवेंस ने उनके इस सैगमेंट में दखलअंदाजी दी। बहुत देर बवाल होने के बाद एडम पीयर्स ने कुछ मैचों का ऐलान किया।

ओवेंस और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मुकाबला सैमी जे़न और द उसोज़ के साथ हुआ। सोलो सिकोआ का मुकाबला भी इलायस के साथ देखने को मिला। दोनों मैचों में बहुत बवाल देखने को मिला। Legion of RAW के मौजूदा एपिसोड में विंस रूसो ने कहा,

अगर कंपनी Royal Rumble में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का मैच कराना चाहती है तो इस हफ्ते Raw में गलत हुआ। केविन ओवेंस की हार नहीं होनी चाहिए थी। ये मेरे समझ से बिल्कुल बाहर है। मुझे लगता है कि SmackDown में पिछले हफ्ते ये होना चाहिए था। ओवेंस को ताकतवर दिखा सकते हैं। वैसे भी रोमन रेंस और केविन ओवेंस, एक भद्दा मजाक, अगर ये लोग इनका मैच चाहते हैं तो गलत है। मुझे एक तरह से ये भी लगता है कि अगर कंपनी इस मैच की तरफ जाती तो फिर ओवेंस को इस बार भी जीत मिलती।

youtube-cover

आने वाले कुछ हफ्तों में इस बात का पता चल जाएगा कि WWE Royal Rumble में रोमन रेंस का मुकाबला किसके साथ होगा। WWE ने जरूर कुछ ना कुछ प्लान रोमन रेंस के लिए तैयार किया होगा। आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को बड़े सरप्राइज जरूर मिलेंगे। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड बहुत महत्वपूर्ण होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now