WWE को स्क्रिप्ट के हिसाब से फैंस के सामने लाया जाता है। फैंस के मनोरंजन के लिए विंस मैकमैहन एंड कंपनी हर मुमकिन कोशिश करती है जिससे दर्शकों को वो रोमांच मिले जिसकी वो हकदार है। विंस मैकमैहन की उम्र काफी हो गई है लेकिन वो अपने काम से पीछे नहीं हटते हैं। विंस को WWE के दर्शकों ने लंबे वक्त से सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन में देखा है। कभी मार खाते हुए, कभी चैंपियन तो कभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। ऐसा ही कुछ स्टीव ऑस्टिन और विंस की कहानी में हुआ था । जब ऑस्टिन 1999 के दौरान चैंपियन बने थे तब विंस ने काफी परेशान किया था, तब ऑस्टिन की चाल में मैकमैहन फंस गए थे और उन्हें रिंग से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद विंस को जेल में रात गुजारनी पड़ी थी। लंबे वक्त से WWE का हिस्सा रही स्टेफनी मैकमैहन का फिउड साल 2014 में ब्री बैला के खिलाफ देखने को मिला था। स्टेफनी ने सुपरस्टार ब्री बेला की क्राउड में काफी बेइज्जती की थी जिसके बाद ब्री ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। स्टेफनी अपनी गिरफ्तारी पर काफी गंभीर हो गई थी । उस दौरान स्टेफनी प्रिंसिपल ऑनर ऑफ WWE ही थी। स्टेफनी काफी गुस्से में दिखी और जाते जाते ब्री बैली को काफी कुछ बोला था और थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद स्टेफनी को रॉ के एरिना में हथकड़ी पहनाई गई थी। वहीं साल 2015 में जब रोमन रेंस ने WWE चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा किया था तब विंस मैकमैहन को स्टोरीलाइन में डाला गया था। ये बिल्कुल वैसी कहानी थी जैसा फैंस ने 90 के दशक में स्टीव ऑस्टिन और विंस द्वारा लिखी गई थी। रोमन रेंस ने इस दौरान विंस मैकमैहन और स्टेफनी पर हमला भी किया था। जबकि रेंस को पकड़ने आई पुलिस ने उलटा विंस को ही गिरफ्तार कर लिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तरह WWE की नींव रखने वाली मैकमैहन फैमिली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।