ऐसी अफवाहें हैं कि WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस जॉन सीना के बाद कंपनी से सबसे बड़े फेस होंगे। शील्ड के टूटने के बाद से रोमन रेंस को एक काबिल परफॉर्मर के रूप में बुक किया गया है। रोमन रेंस ने कंपनी में बीते 4 सालों में ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, बिग शो जैसे सभी दिग्गजों के साथ फाइट की है। इन सभी के खिलाफ लड़ते हुए रोमन रेंस को ज्यादा मजबूत दिखाया गया। जिसकी वजह से रोमन रेंस ने छोटे से समय में 3 बार WWE चैंपियनशिप जीती। हालांकि उनकी शानदार बुकिंग्स को फैन अपने गले नहीं उतार पाए। रॉयल रम्बल में जीत, रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जीत, सुपरस्टार ऑफ द ईय़र का खिताब जीतने के बाद भी फैंस में वो ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए। रोमन रेंस को हार्डकोर रैसलिंग फैंस से बूज़ का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह से WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के सामने दिक्कत पेश आ गई है। विंस मैकमैहन रोमन रेंस को कंपनी का अगला फेस बनाने में लगे हैं। फैंस का नेगेटिव सपोर्ट भी उन्हें उनके फैसले से पलट नहीं पाया। अब विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को लेकर नया स्टैंड अपना लिया है। रॉ में जब फैंस रोमन रेंस को बू कर रहे थे तो जेबीएल ने कुछ ऐसा कहा, "अगर आप रोमन रेंस से प्यार या नफरत भी करते हैं तो साफ होता है कि आप उनको लेकर काफी पैशनेट हैं"।