बैकलैश पीपीवी अब खत्म हो गया है लेकिन अभी भी इसके विवाद सामने आते जा रहे हैं। मेन इवेंट मैच को लेकर काफी चर्चा हुई थी। रोमन रेंस और समोआ जो का मैच देखने को मिला था लेकिन फैंस को ये पसंद नहीं आया । इस मैच के रिस्पोंस से विंस काफी गुस्से में थे लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आ चुका है। दरअसल हमने आपको बताया था कि बैकलैश पीपीवी में रोमन रेंस और समोआ जो का आमना सामना हुआ था। मैच के बीच में काफी सारे रैसलिंग फैंस एरीना छोड़कर चले गए थे। फैंस को रोमन रेंस और जो के नॉन टाइटल मैच में कोई भी दिलचस्पी नहीं थी, इस वजह से फैंस एरीना से उठ-उठकर जा रहे थे। आप देख सकते हैं कि फैंस कैसे मेन इवेंट के दौरान ही एरीना छोड़कर जा रहे थे। जिसके बाद स्लाइस रैसलिंग की रिपोर्ट ने बताया था कि विंस मैकमैहन मेन इवेंट के दौरान फैंस के एरीना से जाने की बात पर काफी गुस्सा हो गए थे। TONS of people are just walking out #Backlash @bryanalvarez @FO_VVerhei @davemeltzerWON pic.twitter.com/sZUua59MPP — Ryan Falcone (@RYANFALCONE) May 7, 2018 अब Wrestling.Co की रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन को फैंस द्वारा एरीना छोड़कर जाने का कोई फर्क नहीं पड़ा था क्योंकि वो जानते थे कि न्यू यॉर्क में रोमन रेंस को ज्यादा कोई पसंद नहीं करेगा। आपको बता दे कि बैकलैश पीपीवी काफी देर तक चला था जिसके कारण फैंस मैच के बीच में से उठकर चले गए थे। बैकलैश के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना समोआ जो के साथ हुआ था। ये एक नॉन टाइटल मैच था, फिर भी WWE ने इस मैच को मेन इवेंट में डाला हुआ था। अब रोमन रेंस का फिउड भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल के साथ शुरु हो सकता है। पिछले हफ्ते जिंदर ने रोमन रेंस पर मनी इन द बैंक के क्वालीफाई मैच में अटैक किया था।