WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) की नकल उतारकर हाल ही में एक टिकटॉकर काफी वायरल हो गया था और अब इस शख्स ने जॉन सीना (John Cena) की नकल उतारी है। बता दें, जॉन सीना अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से अब WWE में कम ही दिखाई देते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।Wrestling News@WrestlingNewsCoHe’s back!: ebukadikeh on TikTok503He’s back!🎥: ebukadikeh on TikTok https://t.co/5SNCcX1ryIदेखा जाए तो जॉन सीना का थीम सांग भी काफी लोकप्रिय है और फैंस को जॉन सीना का एंट्रेंस काफी पसंद है। यही कारण है कि रोमन रेंस के थीम सांग पर एंट्री करने के बाद अब इस शख्स ने जॉन सीना के थीम पर एंट्री करने की वीडियो बनाई है। वीडियो में इस शख्स ने जॉन सीना की पूरी एंट्रेस की है और जैसे जॉन सीना एरीना में एंट्री करते वक्त व्यवहार किया करते थे, इस शख्स ने उसी तरह की एक्टिंग करने की कोशिश की है।WWE में जल्द ही जॉन सीना की वापसी हो सकती हैJohn Cena@JohnCena20yrs ago @DaveBautista began turning skeptics into believers. Crafting a remarkable legacy in @WWE and continues to amaze with his incredible work as an actor. He’s outspoken, honest & 1 of the nicest, most giving people I’ve ever met. Happy 20yrs from an OWV classmate.Cheers!🥃33440326920yrs ago @DaveBautista began turning skeptics into believers. Crafting a remarkable legacy in @WWE and continues to amaze with his incredible work as an actor. He’s outspoken, honest & 1 of the nicest, most giving people I’ve ever met. Happy 20yrs from an OWV classmate.Cheers!🥃अधिकतर फैंस को यही लग रहा था कि उन्हें WWE में जॉन सीना की वापसी होते हुए देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा, हालांकि, अब सीना ने ही कंपनी में अपनी वापसी को लेकर सरप्राइज अपडेट दिया है। जॉन सीना ने WWE में वापसी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी कब वापसी होने वाली है लेकिन वो जल्द ही वापसी करने वाले हैं।WWE में जॉन सीना के 20 साल पूरे होने की तारीख नजदीक आ चुकी है और यह शायद उनके कंपनी में वापसी करने का संकेत हो सकता है। आने वाले समय में इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि जॉन सीना केवल एक मैच के लिए WWE में वापसी करने वाले हैं या फिर वापसी के बाद वो कई मैच लड़ने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।