टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में कप्तान विराट कोहली और WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली की एक साथ तस्वीर पर चुटकी ली है। कुछ दिन पहले टीम इंडिया ने कोलंबो टेस्ट में जीत हासिल की थी जिसके बाद द ग्रेट खली से मुलाकात की फिर सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट हुई।
इस तस्वीर को देखने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने कप्तान विराट कोहली को बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया। रोहित ने कहा कि " तुम चाहे वहां हो लेकिन बेल्ट इधर है "
विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा है और हाल ही में श्रीलंका में लगातार दो टेस्ट में जीत दर्ज की है। वहीं द ग्रेट खली के साथ टीम इंडिया के कप्तान कोहली के साथ शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल भी नजर आए है। WWE में द ग्रेट खली ने बैटलग्राउंड पीपीवी में अचानक से एंट्री कर सभी को हैरान कर दिया था। खली ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जिंदर महल की पंजाबी प्रिजन मैच में खिताब बचाने में मदद की थी। रोहित शर्मा ने कोहली को मजाकिया जवाब के साथ तस्वीर भी भेजी है जिसमें वो WWE बेल्ट को साथ लेकर खड़े हैं। IPL 2017 को मुंबई इंडियन द्वारा जीतने के बाद WWE ने उन्हें ये बेल्ट दी थी। क्योंकि ट्रिपल एच ने इस बेल्ट को देने का वादा किया था जो मुंबई की जीत के बाद पूरा किया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि WWE और क्रिकेट एक साथ आए हो। मुंबई इंडियंस ने अपनी जर्सी कुछ वक्त पहले चैंपियन जिंदर महल को गिफ्ट की थी। जिसके बाद भारतीय मूल के इस मॉर्डन डे महाराजा ने अपने इंडियंस फैंस को संदेश दिया था।