पूर्व WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन वेड बैरेट इस लिस्ट में सबसे नए हैं जिन्होंने इस समय के स्मैक डाउन लाइव कमेंटेटर के साथ काम करने के अपने अनुभव पर कमेंट करने के साथ ही साथ पूर्व WWE अनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स की किताब के ऊपर भी अपनी राय बताई।
वेड का ट्वीटर पर किया गया कमेंट न तो इधर का ही है और न ही उधर का क्योंकि वे आंशिक रूप से रॉबर्ट्स से सहमत हैं लेकिन साथ ही अपने कैरियर में मदद देने के लिए ब्रेडशॉ को श्रेय भी देते हैं।
जब साथी खिलाड़ियों के साथ बुरे बर्ताव की बात आती है तो, पूर्व WWE चैंपियन JBL का इसमें एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण ट्रैक रिकॉर्ड दिखाई देता है। पिछले महीनों में मुनरो रनैलो की अनुपस्थिति से ये कड़वी कहानियां एक बार फिर सतह पर आ गयीं।
जस्टिन रॉबर्ट्स ने JBL पर अपनी हालिया किताब में बुरे बर्ताव के कई आरोप लगाए हैं, जबकि डेव मेल्टजर उन पर उनके एक्सपोज़र को लेकर आरोप लगाते हैं।
बैरेट ने इस मामले पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपनी बात को समझाने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया।
बैरेट ने लिखा कि उन्होंने जस्टिन रॉबर्ट्स की किताब का आनंद लिया। नेक्सस के इस पूर्व लीडर ने इस किताब को 'अनूठी' और 'आकर्षक' बताया है।Enjoyed reading @JustinRoberts new book. Some of his experiences & frustrations mirrored my own, some did not.
— Stu Bennett (@StuBennett) April 10, 2017
I loved working with @JCLayfield & found him to be a class act & one of my favorite people in WWE. He was a huge help to me career-wise. — Stu Bennett (@StuBennett) April 10, 2017