WWE द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन वेड बैरेट ने एलान किया था कि वो अब प्रो रैसलिंग से ब्रेक लेना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनका ब्रेक टैम्पररी होगा और वो फिर से रैसलिंग करते हुए नजर आएंगे। बैरेट कंपनी में अपनी बुकिंग से खुश नहीं थे और उन्हें WWE से खुद को रिलीज़ करने की सिफारिश की। उसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल नाम भी बदल दिया था। उनका असली नाम स्टु बैनेट है। उन्होंने कहा था कि बैरेट नाम अब खत्म हो चुका है। वेड वैरेट अभी रिंग में वापसी करने को उत्सुक नहीं है। ऐसे में फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते थे। बैरेट ने ट्विटर पर फैंस को खुद से जुड़ी एक बड़ी बात के बारे में बताया।
(मैं एक बड़ी घोषणा करने वाला हूं) रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बाद में कन्फर्म किया कि वो एक फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। उन्हें इवोल्यूशनरी फिल्म्स की आने वाली फिल्म वेनगीयेंस के लिए कास्ट किया गया है। इस मूवी में स्टु बैनेट मुख्य रोल में होंगे। उनके कैरेक्टर का नाम जॉन गोल्ड होगा।
(मैं वेनगीयेंस फिल्म में लीड रोल में नजर आऊंगा) जाने माने मार्शल आर्ट्स स्टार गैरी डैनियल्स(जोकि एक्सपैंडेबल्स और फिस्ट ऑफ द नॉर्थ स्टार में काम कर चुके हैं) भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।