ringsidenews.com की रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने कंपनी में वापसी करने को लेकर वेड बैरेट से बात की है। बैरेट ने लीग ऑफ नेशंस से निकाले जाने के बाद मई 2016 में WWE छोड़ दी थी। वेड बैरेट तब कंपनी में अपने मौजूदा हालात से खुश नहीं थे। उस वक्त हो रहे घटनाक्रम से दुखी होकर बैरेट ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया। WWE छोड़ने के बाद बैरेट ने रैसलिंग ने ब्रेक लेना का प्लैन बनाया है। बैरेट को WWE में काफी उम्मीदों के साथ लाया गया था। उन्होंने नैक्सस के लीडर के तौर पर WWE करियर की शुरुआत की थी। लगातार उनके हाथ सिर्फ नाकामी ही लगी। बैड न्यूज गिमिक के तौर पर वेड को कामयाबी मिली, लेकिन WWE उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाई। वीडियो में आप द नैक्सस का वेड बैरेट की लीडरशिप में डैब्यू देख सकते हैं। ये PG एरा के शानदार पलों में से एक था। वेड बैरेट हाल के दिनों में WWE के सबसे अंडररेटिड परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं। रैसलिंग बिजनेस में कामयाबी हासिल करने के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो सारी काबिलियत वेड बैरेट में है। ये ट्वीट इसी बारे में जानकारी देता है। @WadeBarrett=gr8 talent. #WWE has failed him. He's right2 move on. 10-12 others=mismanaged, &would be right2 move on. But where do they go? — Mark Madden (@MarkMaddenX) February 16, 2016 (बैरेट एक शानदार टैलेंट हैं। WWE सही तरीके से उनका इस्तेमाल नहीं कर पाई। उन्हें आगे बढने का पूरा हक है) WWE से वेड बैरेट के चले जाने को लेकर काफी सारे सुपरस्टार्स ने अपनी आवाज उठाई। रैसलिंग लेजेंड ब्रेट हार्ट ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी। जोकि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। WWE ड्राफ्ट के बाद कंपनी के कई सारे सुपरस्टार्स की जरुरत है। ऐसे में इस कमी को वेड बैरेट जैसा अनुभवी रैसलर काफी अच्छे से पूरा कर सकता है। अगर बैरेट कंपनी में दोबारा वापसी करते हैं तो स्मैकडाउन उनके लिए काफी अच्छी चॉइस हो सकती है। वेड बैरेट को अपर मिड कार्ड या मेन इवेंट के लिए पुश किया जा सकता है। बैरेट को वापिस बुलाकर WWE के पास अपनी गलती को सुधारने का अच्छा मौका है। बैरेट कंपनी की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतर सकते हैं।