पूर्व WWE सुपरस्टार वेड बैरेट ने हाल ही में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटिड को इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने WWE से जाने की बात के बारे में चर्चा की।बैरेट ने WWE से खुद को रिलीज़ करने के बारे में बात की थी, जिसके बाद WWE ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए 6 मई 2016 को कंपनी से रिलीज़ कर दिया। हालांकि वेड बैरेट का कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म होना था, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच बनीं सहमति की वजह से वो जल्दी कंपनी छोड़ गए। वेड बैरेट ने बताया कि 'किंग बैरेट' के किरदार के वक्त उनका रैसलिंग से मन ऊब गया और तभी उन्हें WWE छोड़ने के बारे में सोचा। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने बताया कि उन्हें इस बात की काफी खुशी थी कि उनके किरदार को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वेड ने बताया कि 'बैड न्यूज बैरेट' का किरदार निभाते वक्त उनके एटिट्यूड और पर्सनैलिटी की वजह से फैंस काफी उत्साहित हो जाते थे। बैरेट ने कहा, "नैक्सस के दौरान जब भी मैं प्रोमो करता था तो हर रोज लोग मेरी बात को ध्यान से सुनते थे। मैं शो में अच्छा काम कर रहा था। मुझे हमेशा से ही अपने ऊपर भरोसा था और माइक पर अच्छा काम कर सकता था। वेड बैरेट ने बताया कि WWE क्रिएटिव्स उनके द्वारा किंग बैरेट किरदार में बदलाव करने की मांग को अनसुना कर देते थे। उस समय के दौरान वेड बैरेट का उस किरदार से मन उतर गया। बैरेट ने अगस्त 2015 में कंपनी के साथ दोबारा साइन न करने का मन बना लिया था। बैरेट का मानना था कि कंपनी में कुछ नहीं बदलने वाला। बैरेट ने बताया कि उनके पास उस समय सिर्फ 2 ही रास्ते थे, या तो वेड उस किरदार को निभाते रहें, जिसे करने में उन्हें मजा नहीं आ रहा या फिर कंपनी छोड़कर कुछ और करने लग जाएं। वेड बैरेट ने दूसरा रास्ता चुना। बैरेट ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन पर कहा, "पैसों के मामले में हमेशा से ही स्मार्ट रहा। मैंने अपने समय के दौरान काफी पैसा बचाया"। मई में WWE छोड़ने के बाद बैरेट फिलहाल एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं।