पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और नैक्सस ग्रुप के लीडर वेड बैरेट ने SPORTbible के साथ बातचीत में काफी सारे मुद्दों को लेकर बात की। बैरेट ने WWE पर रैसलरों का सही इस्तेमाल नहीं करने का आरोप लगाया। Defiant Wrestling के प्रमोशन के लिए वेड बैरेट इंटरव्यू दे रहे थे। इंटरव्यू के दौरान ही बैरेट से सवाल किया गया कि क्या WWE टैलेंट्स का गलत इस्तेमाल करती है। इस बात का जवाब देते हुए बैरेट ने कहा, "WWE रैसलरों का गलत इस्तेमाल करती है। काफी सारे अच्छे रैसलरों हैं, जो शानदार काम कर सकते हैं। लेकिन WWE सिर्फ गिने-चुने रैसलरों को ही चुनती है और उन्हें ही आगे बढ़ाती है। मुझे नहीं लगता है कि वो लोग किसी साजिश की वजह से ऐसा करते हैं। दरअसल टॉप कार्ड में कुछ ही जगह होती हैं और इनके लिए सिर्फ चुनिंदा 7-8 लोगों को ही आगे बढ़ाया जा सकता है। यही रैसलर्स फिर करीब 6 से 12 महीनों तक स्टोरीलाइन का हिस्सा होते हैं। ये लोग सबसे अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा होते हैं।" बैरेट का मानना था कि कुछ ही चैंपियनशिप खास होने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा होती है। WWE द्वारा रैसलरों का अच्छा इस्तेमाल न करने की बात काफी बार उठ चुकी है और रैसलिंग को जानने वाले इस बात से वाकिफ हैं। वेड बैरेट WWE में खुद इस चीज़ का शिकार हो चुके हैं। NXT की पहली रियलिटी स्टाइल सीरीज़ को जीतने के बाद WWE यूनिवर्स को बैरेट से काफी उम्मीदें थी। उन्हें नैक्सस का लीडर बनाकर काफी तगड़ा पुश दिया गया। उस समय नैक्सस WWE की सबसे अच्छी टीमों में से एक बन गया। उस दौरान अफवाहें थी कि रैंडी ऑर्टन को हराकर 2010 की सर्वाइवर सीरीज़ में वेड बैरेट की जीत होगी, लेकेिन WWE ने किन्हीं कारणों की वजह से प्लान बदल दिया। उसके बाद 2016 में कंपनी छोड़ने से पहले वो मिड कार्ड में ही रहे और 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे।