Create

870 दिन बाद दिग्गज का चैंपियनशिप रन हुआ खत्म, WWE के बड़े इवेंट में मिली चौंकाने वाली हार

WWE NXT से फैंस को मिली चौंकाने वाली खबर
WWE NXT से फैंस को मिली चौंकाने वाली खबर

WWE NXT TakeOver 36 का आयोजन सफल रहा और इसमें कई ऐतिहासिक मैच देखने को मिले। WWE सुुपरस्टार वॉल्टर (WALTER) के लिए ये इवेंट अच्छा नहीं रहा। वॉल्टर का ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन खत्म हो गया। इस इवेंट में वॉल्टर ने अपनी NXT यूके चैंपियनशिप को इल्जा ड्रैगूनोव (Ilja Dragunov) के खिलाफ डिफेंड की। शानदार मैच में वॉल्टर की हार हो गई। वॉल्टर 870 दिन तक चैंपियन रहे और अब उनकी ये स्ट्रीक खत्म हो गई।

WWE NXT TakeOver 36 में दिग्गज का चैंपियनशिप रन हुआ खत्म

वॉल्टर और इल्जा ड्रैगूनोव के बीच NXT के इस इवेंट में जबरदस्त मैच देखने को मिला। इवेंट का ये सबसे तगड़ा मैच रहा। कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने किया। वॉल्टर को आजतक कोई हरा नहीं पाया लेकिन इस बार इल्जा ने ये काम कर दिया। इल्जा ने वो काम इस बार कर दिखाया जो 870 दिनों से कोई नहीं कर पाया। इल्जा ने मैच के अंत में वॉल्टर को स्लीपर होल्ड सबमिशन मूव लगाया। वॉल्टर ने कुछ देर बाद टैपआउट कर दिया।

WWE ने वॉल्टर का इतना लंबा चैंपियनशिप रन खत्म कर दिया और ये सभी फैंस को लिए बहुत बड़ी चौंकाने वाली खबर रही। किसी ने सोचा नहीं था कि इस इवेंट में वॉल्टर की हार हो जाएगी। पिछले कुछ सालों में वॉल्टर ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। कई दिग्गजों को उन्होंने हराया और हमेशा अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।

वैसे वॉल्टर की हार कुछ अलग तरह का संकेत दे रही है। इस हफ्ते WWE Raw में उनकी एंट्री हो सकती है। WWE SummerSlam का समापन भी हो गया। हमेशा किसी बड़े इवेंट के बाद वीकली शोज में नए सुपरस्टार्स की एंट्री होती है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि NXT के कुछ बड़े सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में लाया जाएगा। शायद अब वॉल्टर फैंस को रेड ब्रांड में नजर आ सकते हैं।

ब्लू ब्रांड में इस समय कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। शायद वहां वॉल्टर नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें कम मौका मिलेगा। रेड ब्रांड तीन घंटे का शो होता है और वहां वॉल्टर का सही से इस्तेमाल हो सकता है। वॉल्टर के लिए अब WWE का क्या प्लान होगा ये देखने वाली बात होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment