मैं WWE चैंपियन बनना चाहता हूं, फेमस Superstar ने Roman Reigns को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने को लेकर दिया बड़ा बयान

roman reigns montez ford
WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहता है यह सुपरस्टार

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE में ऐतिहासिक टाइटल रन 1100 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है और इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी है। कई उभरते हुए स्टार्स उन्हें चैलेंज करने का सपना देखते हैं और इस लिस्ट में अब द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (The Street Profits) के मेंबर और पूर्व टैग टीम चैंपियन मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) का नाम भी जुड़ गया है।

Busted Open पॉडकास्ट पर मोंटेज फोर्ड ने Roman Reigns को चैलेंज करने की इच्छा जताते हुए कहा:

"मैंने रेसलिंग तब देखनी शुरू की थी जब द रॉक और अन्य कुछ सुपरस्टार्स WWE चैंपियनशिप को अपना टारगेट बनाए हुए थे। मैंने खुद से कहा कि मैं भी रेसलिंग में जाना चाहता हूं। मेरी मां ने मुझे वाकई में चैंपियनशिप बेल्ट्स लाकर दी थीं। मेरे पास अलग-अलग तरह की बेल्ट्स थीं और हर बार मैं किसी चैंपियन की तरह उन्हें ऊपर उठाता था।"

फोर्ड ने आगे कहा,

"तभी से मेरा लक्ष्य WWE चैंपियन बनने का रहा है और ये टाइटल ही मेरा टारगेट है। WWE में काम करते हुए आपको जिम्मेदारियां संभालनी होती हैं, आपको टास्क दिए जाते हैं जिन्हें आप पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने का प्रयास करते हैं। जीवन के साथ भी यही सिद्धांत जुड़ा होता है क्योंकि आप इस बात से वाकिफ होते हैं कि आपको क्या करना है लेकिन उन चीज़ों को दूर रखना जरूरी है जो आपका मनोबल गिरा रही होती हैं।"

youtube-cover

WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं Montez Ford

Busted Open पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर मोंटेज फोर्ड ने बताया कि वो अपने और वर्ल्ड चैंपियनशिप के बीच में कोई बाधा नहीं आने देना चाहते। उन्होंने कहा:

"उस मुकाम तक पहुंचने के दौरान आप कई अन्य उपलब्धियां और अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मैं हमेशा ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त करने की तैयारी करता रहता हूं। इस पॉडकास्ट पर मुझे फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन बनाने के विषय पर चर्चा की जा रही है, जो मेरे लिए सम्मान का विषय है। मैं उस तरीके का व्यक्ति नहीं हूं जिससे लोग ऊब जाएं। मैं लोगों की प्रतिक्रियाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, लेकिन तैयारी वैसे करता हूं जैसे मुझे बहुत जल्द वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने वाला हो।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now