WWE स्मैकडाउन लाइव के बड़े सुपरस्टार जैफ हार्डी ने Planeta Wrestling को इंटरव्यू देते हुए कई सारी बातों पर अपनी राय रखी। पूर्व यूएस चैंपियन ने बताया कि वो मौजूदा समय में कंपनी के किस सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं।
41 साल के जैफ हार्डी ने बताया कि वो रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। हालांकि इस दौरन हार्डी ने एजे स्टाइल्स का भी नाम लिया। जैफ ने कहा, "कई सारे रैसलर हैं, जिनके खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं। अगर अभी की बात करें तो रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में उतरना चाहूंगा। मैं एजे स्टाइल्स के लिए खिलाफ पहले दूसरी रैसलिंग कंपनी में लड़ चुका हूं। उनके खिलाफ भी मैच में उतरना काफी अच्छा रहेगा। लेकिन अभी रोमन रेंस ही मेरी नंबर 1 पसंद हैं।
जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने रैसलमेनिया 33 के टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी की थी। सालों बाद WWE वापसी करने के बाद हार्डी बॉयज़ ने रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम टाइटल को अपने नाम किया।
अपने भाई मैट के साथ मिलकर जैफ हार्डी ने अलग-अलग रैसलिंग कंपनियों में 11 बार टैग टीम टाइटल अपने नाम किया है। जैफ हार्डी को अक्टूबर में होने वाले स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड के लिए एडवर्टाइज़ किया है। जिस समय स्मैकडाउन का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ था, तब जैफ स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा थे। हालांकि वो पहले एपिसोड का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
"जब स्मैकडाउन शुरु हुआ, तो मैं उसका हिस्सा था। वो बेहद ही यादगार पल था। जब मैंने पहली बार स्मैकडाउन में डैब्यू किया, तब काफी सारी चीज़ें हुई। किसी एक चीज़ को याद रखना बड़ा ही मुश्किल है। उम्मीद है कि स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड का सेलेब्रेशन शानदार होगा।
आपको बता दें कि जैफ हार्डी फिलहाल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दुश्मनी में नजर आएंगे। उनका सामना हैल इन ए सैल मैच में जैफ हार्डी के साथ होने वाला है।
Published 15 Sep 2018, 09:38 IST