वर्ल्ड फेमस टैग टीम वॉर मशीन ने WWE NXT में अपना डैब्यू मैच लड़ा

प्रोफेशनल रैसलिंग की बड़ी टैग टीमों में शुमार वॉर मशीन ने साल 2018 की शुरुआत में WWE का दामन थामा था। साइन किए जाने के बाद पिछले हफ्ते वॉर मशीन ने NXT में अपना पहला प्रोमो दिया। इसके बाद आज हैंसन और रेमंड रोव की टीम ने NXT में अपना इन रिंग डैब्यू किया और पहला मैच लड़ा। वॉर मशीन और बड़े रैसलिंग सुपरस्टार रिकोशे ने एक साथ ही WWE को साइन किया था। उन्होंने आखिरकार अपना डैब्यू कर ही लिया। हैंसन और रेमंड रोव की जोड़ी ने एड्रियन और सेजार बोनोनी को टैग टीम मैच में मात दी। हैंसन और रेमंड के डैब्यू मैच की फोटो और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:

साल 2014 में हैंसन और रेमंड ने वॉर मशीन टैग टीम को बनाया था। दोनों ही सुपरस्टार दुनिया की अलग-अलग रैसलिंग प्रमोशन में लड़े और अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। रेमंड और हैंसन ने ROH, NJPW, ICW में काफी नाम कमाया। इस खतरनाक जोड़ी ने रिंग ऑफ ऑनर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, IWGP टैग टीम चैंपियनशिप जीती। रेमंड रोव की लंबाई 6.2 और हैंसन की लंबाई 6.3 फुट है। इसके अलावा दोनों का कुल वजन 250 किलोग्राम है। दुनिया की दिग्गज टैग टीमों में शुमार ये जोड़ी NXT टैग टीम डिवीजन को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा सकती है। थोड़े ही समय बाद ये टीम NXT में लगातार लड़ती हुई दिखेगी और कई बड़ी टीमों के साथ इनकी दुश्मनी परवान चढ़ सकती है। NXT में सैनिटी, द अनडिस्प्यूटेड एरा, ऑथर्स ऑफ पेन जैसी कई बड़ी टीमें मौजूद हैं, जिनके साथ इनकी दुश्मनी शुरु की जा सकती है।