Wardlow vs Samoa Joe: AEW Revolution 2023 इवेंट में कई शानदार मैच देखने को मिले। इस शो में टाइटल मुकाबलों का आयोजन भी किया गया था। समोआ जो (Samoa Joe) और वार्डलो (Wardlow) के बीच TNT चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला था। यहां वार्डलो ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा किया।समोआ जो और वार्डलो के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। जो और वार्डलो को आखिर AEW Revolution 2023 में आमने-सामने आने का मौका मिला। यहां से वार्डलो के पास अपने TNT टाइटल को वापस पाने का मौका था। उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और देखकर लग रहा था कि समोआ जो उनके लिए तैयार हैं। All Elite Wrestling@AEW.@RealWardlow is out for vengeance and gold.Order #AEWRevolution LIVE on PPV right now!: Cable & Satellite, @BRWrestling: @FiteTV @YouTube @dazn_wrestling @PPV_com @skysportde500129.@RealWardlow is out for vengeance and gold.Order #AEWRevolution LIVE on PPV right now!🇺🇸: Cable & Satellite, @BRWrestling🌐: @FiteTV @YouTube @dazn_wrestling @PPV_com @skysportde https://t.co/4T2GMpbF2Aमैच में लगातार जबरदस्त एक्शन जारी रहा और दोनों ने हार्ट-हीटिंग मूव्स लगाने पर ध्यान दिया। समोआ जो ने एक समय पर वार्डलो को अपने सबमिशन में लॉक कर दिया था। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और एक्शन जारी रखा। बाद में वार्डलो ने उसी तरह से जो को सबमिशन में फंसाया। जो ने निकलने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। उन्होंने टैपआउट नहीं किया लेकिन फेडआउट हो गए। रेफरी ने यह चीज़ नोटिस की और फिर मैच को रोक दिया। उन्होंने वार्डलो को विजेता घोषित कर दिया। इसी के साथ द मेहम फिर से AEW चैंपियन बन गए। उन्होंने अपने करियर में इस टाइटल को दूसरी बार जीता है। पूर्व WWE सुपरस्टार समोआ जो और वो पहले अच्छे दोस्त थे लेकिन बाद में दुश्मन गए। फैंस वार्डलो की जीत देखकर खुश हो गए थे।B/R Wrestling@BRWrestlingAND NEW Wardlow puts Samoa Joe to sleep to become the new TNT Champion#AEWRevolution93987AND NEW 🏆Wardlow puts Samoa Joe to sleep to become the new TNT Champion#AEWRevolution https://t.co/BIlm1o12ZZAEW Revolution में जीत के बावजूद Wardlow के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैAEW Dynamite के आखिरी एपिसोड में लैडर मैच देखने को मिला था। इस मैच में कई टॉप स्टार्स ने हिस्सा लिया था और अंत में पावरहाउस हॉब्स की जीत हुई थी। इसी के साथ उनके पास TNT चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका आ गया। पावरहाउस हॉब्स ने AEW Revolution 2023 में वार्डलो और समोआ जो का मैच बैठकर देखा था। अब Dynamite के अगले एपिसोड में वार्डलो को अपने TNT टाइटल को हॉब्स के खिलाफ डिफेंड करना है।WrestleZone@WRESTLEZONEcomPowerhouse Hobbs interrupts Wardlow and tells him his days as champion are numbered.76Powerhouse Hobbs interrupts Wardlow and tells him his days as champion are numbered. https://t.co/5WUF3o54ALWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।