WWE बैटलग्राउंड हो गया है और अब कंपनी का एक्सक्लूसिव पीपीवी समरस्लैम अगस्त में होने वाला है। दोनों ब्रांड इस शानदार पीपीवी को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए स्टोरीलाइन पर काम करना शुरु कर दिया है। इस पीपीवी में रेड और ब्लू ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स का महा मुकाबाल होना है। वहीं अब समरस्लैम का प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है।
समरस्लैम के इस प्रोमो में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन , स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन नेओमी, रोमन रेंस WWE स्मैकडाउन चैंपियन जिंदर महल, रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना, साशा बैंक्स, समोआ जो और शिंस्के नाकामुरा को दिखाया गया है। जिससे एक बात तो साफ है कि इन सभी के मैच इस धमाकेदार पीपीवी में होने वाले हैं। समरस्लैम 20 अगस्त 2017 को होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि यूनिवर्सस चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना फेटल 4 मैच में होगा जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो शामिल होंगे। जबकि रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स का मैच हो सकता है, स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नटालिया चैंपियन नेओमी को चैलेंज करेंगी। जॉन सीना के लिए कहा जा रहा है कि वो समरस्लैम में WWE चैंपियन जिंदर महल को खिताब के लिए चैलेंज कर सकते हैं और इस मैच में मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस कैश करवा सकते हैं। रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम WWE का सबसे बड़ा इवेंट होता है। इस ये इवेंट दोनों ब्रांड का होता है इसलिए फैंस को मुकाबले भी दिलचस्प और रोमांचक देखने को मिलते हैं। इस बार सबसे ज्यादा निगाहें ब्लू ब्रांड और रेड ब्रांड की चैंपियनशिप पर ही होगी। खैर, प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है और आने वाले हफ्तों में बिल्ड अप देखने को मिल जाएंगे। बैटलग्राउंड के बाद ब्लू ब्रांड में स्टोरीलाउन लिखी जानी है जबकि ग्रेट बॉल्स फायर पीपीवी के बाद से रॉ में बिल्ड अप और स्टोरीलाइन का दौर शुरु हो गया है। देखना होगा कि समरस्लैम में फैंस को किन किन सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिलता है।