WWE के मौजूदा चैंपियन ने अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद किया जबरदस्त भांगड़ा, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

WWE सुपरस्टार गुंथर ने हाल में ही शादी की ह
WWE सुपरस्टार गुंथर ने हाल में ही शादी की ह

Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वो चर्चा में अपने कैरेक्टर या मैच की वजह से नहीं है बल्कि किसी और वजह से हैं। सोशल मीडिया पर गुंथर का एक वीडियो शेयर हो रहा है। इस वीडियो में वो अपनी वाइफ जिन्नी (Jinny) के साथ भांगड़ा करते हुए नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं।

WWE सुपरस्टार गुंथर ने बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके इन रिंग वर्क को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वो इस समय आईसी चैंपियन है। उनके इस रन को कई रेसलिंग दिग्गज काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनके रन को आईसी चैंपियनशिप के सबसे ग्रेटेस्ट रन में से एक बता रहे हैं।

WWE सुपरस्टार गुंथर ने हाल में ही पूर्व WWE स्टार जिन्नी के साथ शादी की है। ये दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर साथ में फोटो शेयर करते रहते हैं। हाल में ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी में वो शादी के फंक्शन के बाद भांगड़ा करते हुए नज़र आ रहे थे। आप को बतात दें कि जिन्नी भारतीय मूल की हैं।

आप इस दिल छू लेने वाली वीडियो यहां देख सकते हैं:

Its good to see #Gunther like that😭My man is doing bhangra https://t.co/wJaMSQhAWs

WWE के फ्यूचर के रूप में देखे जा रहे हैं गुंथर

WWE फैंस गुंथर को कंपनी के फ्यूचर के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने खुद को आईसी चैंपियन के रूप में साबित किया है। फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही मेन इवेंट सीन का भी हिस्सा बन सकते है। उन्होंने WrestleMania 39 में शेमस और ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स को हराया था। इस मुकाबले में जीत के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी उन्हें मेन इवेंट सीन के लिए भी पुश दे सकती है।

Intercontinental Champion #Gunther and Former #NXT UK Star Jinny have tied the knot! We wish them a happy married life ❤!#WWE #WWENXT https://t.co/vsTVF1Vq1l

WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही उन्हें सिंगल्स मैच में कोई भी स्टार हरा नहीं सका है। ऐसे में WWE उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ भी बुक कर सकती है। ये मैच काफी ज्यादा दिलचस्प हो सकता है क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपनी हार्ड हिटिंग रिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE फ्यूचर में गुंथर को किस तरह से बुक करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment