Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स (Roman Reigns vs Cody Rhodes) के बीच तगड़ा टाइटल मैच होगा। दोनों की राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। कहा जा रहा है कि इस बार रेंस की बादशाहत कंपनी में खत्म हो जाएगी। खैर WWE इंडिया ने इंस्टाग्राम पर रेंस का एक वीडियो पोस्ट किया है। हालांकि ये इंटरव्यू उनका ट्राइबल चीफ बनने के बाद का है। रोमन रेंस से पूछा गया था कि अगर उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिले तो वो हीरो बनेंगे या फिर विलन। उनसे कहा गया कि वो किस रोल में दिखेंगे। रेंस ने यहां वो जवाब दिया जो शायद सभी को पता होगा। उन्होंने अपने डार्क साइड को चुना। रेंस ने कहा कि वो विलन बनना पसंद करेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो ट्राइबल चीफ है और कुछ भी कर सकते हैं। रेंस की ये बातें सुनकर आपको बहुत मजा आएगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE में रोमन रेंस के लिए पिछले तीन साल शानदार रहेरोमन रेंस के लिए पिछले तीन साल बहुत ही शानदार रहे हैं। तीन साल से उन्हें कोई पिन नहीं कर पाया है। अगस्त, 2020 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। पिछले साल मेनिया में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी हासिल की थी। इसके बाद वो WWE के नए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए है। ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, ऐज और जॉन सीना जैसे दिग्गजों को रेंस मात दे चुके हैं। मौजूदा समय में वो एक अलग लेवल पर काम कर रहे हैं। द उसोज़ और सोलो सिकोआ को भी रेंस की वजह से बहुत फायदा हुआ। द ब्लडलाइन को इस समय वो लीड कर रहे हैं। पहले इस ग्रुप में सैमी ज़ेन भी थे। Royal Rumble 2023 में सैमी ज़ेन ने रेंस के ऊपर टर्न ले लिया था। इसके बाद द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन और भी शानदार हो गई। फिलहाल सभी की नजरें रोमन और कोडी रोड्स के बीच होने वाले मैच पर टिकी है। Wrestling News@WrestlingNewsCoCody Rhodes vs. Roman Reigns with song “Hollywood” by Collective Soul76499Cody Rhodes vs. Roman Reigns with song “Hollywood” by Collective Soul https://t.co/diTDNX8MYOWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।