WWE: WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) हाल ही में भारत दौरे पर आए थे और यहां पर उन्होंने WWE Now India के खास शो Chakh Le के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने भारत की लोकप्रिय डिश को टेस्ट करते हुए अपना वर्डिक्ट भी दिया। WWE India@WWEIndiaGet ready to watch @fightbobby have some spicy fun on the next episode of #WWENowIndia’s #ChakhLeWWE, coming soon! #SonySportsNetwork @SurenSundaram596Get ready to watch @fightbobby have some spicy fun on the next episode of #WWENowIndia’s #ChakhLeWWE, coming soon! #SonySportsNetwork @SurenSundaram https://t.co/uTfArNqNe1बॉबी लैश्ले को अगर डिश पसंद आई तो एक नंबर, अगर स्पाइसी है तो 'हाय-हाय मिर्ची', अगर उनसे हैंडल नहीं हो पाए तो 'हमसे नहीं हो पाएगा' बोलना था। यहां पर उन्होंने छोले-भटूरे, रोगन जोश, बिसी बेली बाथ और शोर्शे माछ को टेस्ट किया। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने जबरदस्त तरीके से इस सैगमेंट को पूरा किया। WWE दिग्गज Bobby Lashley का भारतीय खाना खाने के बाद आखिर क्या रिएक्शन था?छोले भटूरे - एक नंबर, यह काफी ज्यादा अच्छा है। स्पून से खाने मुझे मजा आया, लेकिन ब्रेड के साथ और भी ज्यादा मजा आया। रोगन जोश - एक नंबर। बिसी बेली बाथ - एक नंबर। शोर्शे माछ - एक नंबर। लैश्ले को यह चारों डिश काफी ज्यादा पसंद आई और उन्होंने सभी को एक नंबर कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी डिश को अपने डिनर में खाना चाहेंगे। बॉबी ने इन डिश के अलावा लाल मिर्च भी खाई। आप लैश्ले द्वारा भारतीय डिश खाने की वीडियो को यहां देख सकते हैं:पूर्व WWE चैंपियन को भारतीय खाना काफी ज्यादा पसंद आया और उन्होंने इसका पूरी तरह से लुत्फ उठाया। द ऑलमाइटी पहले सुपरस्टार नहीं है, जोकि इस शो का हिस्सा बने हैं। उनसे पहले ट्राइबल चीफ रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, ड्रू मैकइंटायर, रिया रिप्ली, द ग्रेट खली जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स भी इस शो का हिस्सा बनते हुए भारतीय खाने का आनंद उठा चुके हैं। आपको बता दें कि हाल में समाप्त हुए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ था। इस मैच में एक समय लैश्ले की पकड़ काफी ज्यादा मजबूत थी, लेकिन लैसनर ने उन्हें लो-ब्लो दिया और इसी वजह से मैच का अंत DQ के जरिए हुआ और जीत लैश्ले की हुई। Bobby Lashley@fightbobbyOnce I put Brock to bed tomorrow, you get your wish, creep. @WWE #SmackDown twitter.com/WWE/status/162…WWE@WWEWAIT... WHAT??#BrayWyatt just sent a warning to #BrockLesnar and @fightbobby... #SmackDown10651888WAIT... WHAT??#BrayWyatt just sent a warning to #BrockLesnar and @fightbobby... 👀#SmackDown https://t.co/7UBtPmOBDiOnce I put Brock to bed tomorrow, you get your wish, creep. @WWE #SmackDown twitter.com/WWE/status/162…बॉबी लैश्ले की नज़र इस समय साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania पर है और अभी कहना मुश्किल है कि आखिर उनका मुकाबला किसके खिलाफ होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार द ऑलमाइटी का मुकाबला ब्रे वायट के खिलाफ हो सकता है। हालांकि अभी तक इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।