Video: WWE WrestleMania इतिहास का वो आइकॉनिक मैच, जब 70 हजार से ज्यादा फैंस के सामने हारने के बाद फूट-फूटकर रोया था दिग्गज

WWE
WWE WrestleMania 24 में हुआ था दो दिग्गजों के बीच आईकॉनिक मैच

WWE WrestleMania: रेसलमेनिया (WWE WrestleMania XL) का काउंटडाउन शुरू हो गया है और WWE ने साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कई ब्लॉकबस्टर मुकाबलों का ऐलान कर दिया है। निश्चित ही इस साल का मेनिया पिछले सालों की तुलना में काफी अहम और शानदार होने वाला है।

Ad

रोमन रेंस, द रॉक, रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, बैकी लिंच जैसे दिग्गज साल के सबसे बड़े इवेंट में एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। इस साल WrestleMania का 40वां संस्करण होने वाला है और प्रीमियम लाइव इवेंट के इतिहास में ऐसे बहुत से मैच और पल देखने को मिले हैं, जिसे फैंस आजतक नहीं भूल पाए हैं। ऐसा ही एक आइकॉनिक मैच WrestleMania 24 में WWE के दो बड़े दिग्गज (शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर) के बीच देखने को मिला था।

30 अप्रैल 2008 को हुए WrestleMania 24 में फैंस ने एक आखिरी बार आधिकारिक तौर पर रिक फ्लेयर को साल के सबसे बड़े शो में लड़ते हुए देखा था। दरअसल माइकल्स और फ्लेयर के बीच हुए इस मैच में इस शर्त को जोड़ा गया था कि अगर नेचर बॉय इस मैच को हार जाते हैं, तो उन्हें हमेशा के लिए रेसलिंग को अलविदा कहना पड़ेगा। इस इवेंट को 70 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइव देखा था।

इस मैच में दोनों ही दिग्गजों का प्रदर्शन शानदार रहा था, फैंस को कुछ शानदार मूव्स के साथ उन दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिला था। मैच के दौरान माइकल्स ने फ्लेयर को थप्पड़ भी मारा था, जिसके बाद उनके खून निकलने लगा था। हालांकि, इसके बाद भी रिक ने हार नहीं मानी। माइकल्स ने रिक फ्लेयर को स्वीट चिन म्यूजिक दिया, उसके बाद उन्होंने रिक फ्लेयर से माफी मांगते हुए 'आई लव यू" कहा और फिर एक और स्वीट चिन म्यूजिक देते हुए पिन किया औऱ उनके 35 साल लंबे करियर पर विराम लगाया।

WWE WrestleMania में शॉन माइकल्स vs रिक फ्लेयर मैच के बाद क्या हुआ?

इस आइकॉनिक मैच के बाद माइकल्स काफी भावुक नजर आए और उन्हें रोता हुआ भी देखा गया। उन्होंने रिक फ्लेयर के प्रति सम्मान दिखाया और वो तुरंत ही वहां से चले गए। इसके बाद क्राउड ने रिक फ्लेयर को पूरा सम्मान दिया। फ्लेयर ने रिंगसाइड पर मौजूद अपनी फैमिली को गले लगाया और उसके बाद क्राउड को शुक्रिया कहते हुए वो भी बैकस्टेज चले गए। फ्लेयर के लिए भी खुद के आंसू रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था।

भले ही इस मुकाबले के बाद फ्लेयर ने WrestleMania में कोई मैच नहीं लड़ा, लेकिन वो जुलाई 2022 में एक टैग टीम मैच का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने एंड्राडे के साथ टीम बनाकर जे लीथल और जैफ जैरेट को शिकस्त दी थी।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications