Ricochet: WCW दिग्गज डिस्को इन्फर्नो (Disco Inferno) ने रिकोशे (Ricochet) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि WWE को रिकोशे को पुश करने के लिए एक हील टर्न देना चाहिए। इससे उनके करियर में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है।रिकोशे अपने इन-रिंग वर्क के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। उनके हाई-फ्लाइंग मूव्स फैंस को आज भी हैरान कर देते हैं। WWE में आने से पहले उन्होंने कई प्रमोशन्स में टॉप पर अपनी जगह बना ली थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें WWE में वैसी सफलता नहीं मिली है, जैसी उम्मीद की जा रही थी।पूर्व WCW दिग्गज डिस्को इन्फर्नो ने WWE सुपरस्टार रिकोशे को लेकर कही बड़ी बातहाल ही में पूर्व WCW दिग्गज डिस्को इन्फर्नो ने K100 पॉडकास्ट पर इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने रिकोशे को लेकर बात की। इस दौरान उन्होने कहा कि WWE को डॉमिनिक मिस्टीरियो की तरह रिकोशे को भी हील टर्न देना चाहिए। इससे उनके कैरेक्टर में बदलाव आएगा। रिकोशे को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उन्हें एक हील रन देना पसंद करूंगा, जैसे डॉमिनिक मिस्टीरियो को दिया गया है। किसे पता था कि डॉमिनिक मिस्टीरियो एक हील के रूप में इतना अच्छा काम कर सकते हैं। शायद हील टर्न लेने से उनका वो साइड भी हमें देखने को मिलें, जो अभी तक किसी ने नहीं देखा है। वो माइक पर और ज्यादा अच्छा कर सकते हैं।उन्होंने आगे कहा,"वो एक बेबीफेस के रूप में बहुत बड़े ड्रॉ नहीं हैं। वो माइक पर बहुत अच्छे नहीं हैं। इस वजह से लोग उनका सपोर्ट उस तरह से नहीं कर रहे हैं, जैसी उम्मीद की जा रही था। ऐसे में मैं उन्हें एक हील टर्न देना पसंद करूंगा।"Craig (Dirtsheets.net)@DirtSheetsCraigJames Ellsworth reacts to #DominikMysterio being compared to him :)1James Ellsworth reacts to #DominikMysterio being compared to him :) https://t.co/O8XD935Esbअब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले में उन्हें किस तरह का पुश देता है। फिलहाल वो मिड-कार्ड डिवीजन में ही नज़र आ रहे हैं। थोड़े समय पहले उन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर उसे जीता था। WWE को रिकोशे की बुकिंग में जरूर ही चेंज लाना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।