"WWE में बदलाव की जरूरत है इसलिए विंस मैकमैहन की जगह ट्रिपल एच को कमान संभाल लेनी चाहिए"

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

ट्रिपल एच(Triple H) का WWE में इस समय बहुत बड़ा रोल है। कई दिग्गजों का मानना है कि अब उन्हें WWE की कमान संभाल लेनी चाहिए। इस लिस्ट में रेसलिंग लैजेंड कोनान(Konnan) का नाम भी जुड़ गया है। इस समय NXT की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के पास है। पिछले कुछ सालों से NXT का बहुत बड़ा नाम हो गया है। ट्रिपल एच ने इस ब्रांड को काफी बड़ा बना दिया है।

ये भी पढ़ें: WWE में जल्द हो सकती है वरुण धवन की एंट्री, दिग्गज सुपरस्टार्स करना चाहते हैं साथ में काम

ट्रिपल एच को लेकर WCW लैजेंड ने कही बड़ी बात

ट्रिपल एच कंपनी को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान देते हैं। NXT में नए टैलेंट्स के साथ वो काफी अच्छा काम इस समय कर रहे हैं। सभी शोज के बैकस्टेज में वो हमेशा मौजूद रहते हैं। वैसे WWE में जो भी होता है वो विंस मैकमैहन के कहने पर होता है। फैंस को भरोसा है कि जब विंस मैकमैहन कंपनी क्विट कर देंगे तो फिर इसकी जिम्मेदारी ट्रिपल एच संभालेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE RAW, अच्छी और बुरी बातें: गोल्डबर्ग की वापसी नहीं होने से मिली निराशा, फेमस सुपरस्टार ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

SK रेसलिंग को हाल ही में WCW लैजेंड कोनान ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उनसे ट्रिपल एच को WWE की कमान संभाल लेनी चाहिए ये सवाल पूछा गया था। कोनान ने इसके बाद ट्रिपल एच की जमकर तारीफ की और बताया कि क्यों अब ट्रिपल एच को टेकओवर कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा,

NXT बहुत शानदार शो है। यहां सभी चीजें अच्छे से प्रोड्यूस होती है। अच्छे मैच और अच्छा टैलेंट यहां पर है। ट्रिपल एच इसे रन करते हैं। मेरे हिसाब से अब WWE में बदलाव की जरूरत है। और ट्रिपल एच को अच्छे से समझ आता कि क्या जरूरत हैं। वो अब कमान संभाल सकते हैं।

कोनान भी मानते हैं कि अब विंस मैकमैहन की जगह ट्रिपल एच को ले लेनी चाहिए। वैसे ऐसा कई दिग्गज पहले कह चुके हैं। यहां तक की फैंस भी ये बात सोशल मीडिया पर बार-बार कहते रहते हैं। एक बात तो तय है कि विंस मैकमैहन के जाने के बाद WWE की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के पास ही होगी। NXT को जिस तरह उन्होंने आगे बढ़ाया है वो काबिलेतारीफ है। पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में इस बात की चर्चा की जाती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links