Konnan: WCW दिग्गज कोनन (Konnan) ने इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने रेंस को एक्नॉलेज किया और WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन की प्रशंसा की।रोमन रेंस पिछले तीन साल से जबरदस्त काम WWE में कर रहे हैं। अगस्त, 2020 में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। चैंपियन के रूप में उन्हें हजार दिन से ज्यादा हो गए। अपने इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को हराया। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ऐज और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज भी उन्हें नहीं हरा पाए। पिछले एक साल से द ब्लडलाइन की स्टोरी भी मजेदार चल रही है। पहले सैमी ज़ेन की वजह से स्टोरी में मजा आया और अब द उसोज़ अलग लेवल पर काम कर रहे हैं। Sportskeeda Wrestling में बिल एप्टर के साथ बातचीत में कोनन से पूछा गया कि क्या वो रोमन रेंस को एक्नॉलेज करते हैं। कोनन ने इस बारे में बिल्कुल भी नही सोचा और कहा कि रेंस को मैं 100 प्रतिशत एक्नॉलेज करता हूं। उन्होंने कहा, रोमन रेंस को सौ प्रतिशत स्वीकार करता हूं। वो बहुत ही अच्छे हैं। मुझे पहले महीने से ही ब्लडलाइन की कहानी पसंद आ रही थी। मुझे पहले से पता था कि इनकी स्टोरी आगे मजेदार होगी, मुझे पता था कि पॉल हेमन इस कहानी को लेकर आगे कुछ ना कुछ करेंगे।WWE रिंग में Roman Reigns का जलवा कायमरोमन रेंस को इस समय पूरा WWE यूनिवर्स एक्नॉलेज कर रहा हैं। पिछले साल उन्होंने WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी हासिल की थी। इसके बाद वो कंपनी के नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। अभी तक वो WWE और यूनिवर्सल टाइटल के साथ रिंग में आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कुछ हफ्ते पहले ट्रिपल एच ने उन्हें नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी। Smackdown में इस हफ्ते रोमन रेंस नज़र आएंगे। द उसोज़ के बारे में उनके अगले कदम को हर कोई जानना चाहता है। जे उसो के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी।Faysal Mursal⚡️@Faysalmursal200Jey bringing that HEAT!!#JeyUso#TheBloodline#WWE#SmackDown253WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।