Royal Rumble से जुड़े 24 रोचक तथ्य

Enter caption

रॉयल रंबल एक ऐसा शो है जो WWE के साल में चार सबसे बड़े शोज़ में एक होता है। इस शो के साथ ही रैसलमेनिया के लिए उत्सुकता बढ़ जाती है और इस शो में हमें 30 रैसलर्स वाला रॉयल रंबल मैच भी देखने को मिलता है। इस साल के रॉयल रंबल की तैयारी और बिल्डअप शुरू हो चुका है।

Ad

तो आइए आपको रॉयल रंबल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते हैं।

1- रॉयल रम्बल की शुरुआत 1988 में हुई थी, रम्बल मैच में पहले एंट्रैंट के तौर पर ब्रेट हार्ट आए थे।

2- रॉयल रम्बल के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 महिला रैसलर ही रम्बल मैच का हिस्सा बनीं है, जिसमें से तीनों ने कम से कम एक पुरुष रैसलर को जरूर एलिमिनेट किया है।

3- रम्बल मैच में अबतक हिस्सा लेने वाले कुल 870 रैसलरों में से सिर्फ 23 ही रम्बल मैच जीत पाए हैं।

4- कैलीफॉर्निया और फ्लोरिडा में सबसे ज्यादा 5-5 बार रॉयल रम्बल का आयोजन हुआ है।

5- ऐज 2009 के रॉयल रम्बल मैच में 29वें नंबर पर आए थे और 7 मिनट 37 सेकेंड लेकर मैच जीता।

6- सैंटिनो मरैला ने रॉयल रम्बल मैच में सबसे कम समय बिताकर रिकॉर्ड़ बनाया था, वो मैच में सिर्फ 1 ही सेकेंड टिक पाए थे।

7- बॉब बैकलन के नाम बिना रम्बल मैच जीते रिंग में सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड है, वो 1 घंटा 1 मिनट 10 सेकेंड तक रिंग में रहे।

8- ट्रिपल एच के नाम रॉयल रम्बल मैचों में सबसे ज्यादा समय रिंग में बिताने का रिकॉर्ड है। वो रम्बल मैचों के दौरान 4 घंटे 6 मिनट और 8 सेकेंड रिंग में रहे हैं।

9- रम्बल मैच में 46 हॉल ऑफ फेमर्स ने हिस्सा लिया है।

10- रॉयल रम्बल हॉल ऑफ फेमर रम्बल मैच जीतने में कामयाब रहे हैं।

11- 1998 के रॉयल रम्बल रम्बल मैच में मिक फोली 3 बार आए थे। वो मैनकाइंड, कैक्टस जैक और डूड लाइव मैच में आए, लेकिन जीत नहीं सके।

12- 1 से 10 नंबर तक आने वाले 7 रैसलर रॉयल रम्बल मैच जीते हैं।

13- 11 से 20 नंबर पर आने वाले सिर्फ 4 स्टार्स ही रम्बल मैच जीत पाए हैं।

14- 11 से 20 नंबर पर आने वाले 19 रैसलर रम्बल मैच जीते हैं।

15- नंबर 27 पर आने वाले स्टार्स सबसे ज्यादा 4 बार रॉयल रम्बल मैच जीत पाए हैं।

16- मैच में 1 और 2 नंबर पर आए सिर्फ 4 ही रैसलर विजेता बने।

17- रम्बल मैचों के इतिहास में सिर्फ 2 बार ही हुआ है, जब पहले दूसरे नंबर पर आने वाले रैसलर आखिरी दो बचे। ऐसा 1995 और 1999 में हुआ था।

18- रम्बल इतिहास में सिर्फ 1 ही रैसलर है जो उसी नंबर से रम्बल मैच जीता, जिससे उसे पहले जीत हासिल हुई थी। ये कारनामा बतिस्ता ने किया था।

19- केन के नाम सबसे ज्यादा 17 रॉयल रम्बल मैचों में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड है।

20- रम्बल मैच में सिर्फ 2 बार ही चैंपियनशिप दाव पर थी। 1992 में रिक फ्लेयर रम्बल मैच जीतकर विजेता बने और 2016 में ट्रिपल एच विनर बने।

21- 3 रैसलर 2 बार रॉयल रम्बल मैच जीतने के करीब पहुंच लेकिन रनर अप रहे, जिसमें ट्रिपल एच, जॉन सीना और बिग शो का नाम है।

22- जॉन सीना, ट्रिपल एच, हल्क होगन, शॉन माइकल्स, बतिस्ता ने 2-2 बार रॉयल रम्बल मैच जीता।

23- सबसे ज्यादा रम्बल मैच जीतने का रिकॉर्ड़ स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के नाम है।

24--2011 में बॉस्टन में हुए रंबल मैच के दौरान 40 रैसलर्स ने इसमें शिरकत की थी, जिसे अल्बर्टो डेल रियो ने जीता था।

Get WWE News in Hindi Here

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications