WWE यूनिवर्स ने अभी से ही पूर्व NXT विमेंस चैंपियन पेज के नाम का चैंट करना शुरु कर दिया है , हाल ही में पेज की वीडियो और फोटो वायरल हुई थी जिसमें ब्रैड मैडोक्स और जेवियर वुड्स भी शामिल थे। इसमें कोई शक नहीं है कि ब्रुकलिन की जनता है चैंट के लिए थोड़ा वक्त लिया लेकिन जैसे ही चैंट किया उनका साथ पेज के साथ दिखा। क्राउड का निशाना उस इंसान पर भी था जिसने पेज की वीडियो और फोटो इंटरनेट पर डाली है। इस सब को देखते हुए कंपनी ने न्यू डे को लाइव क्राउड से दूर रखने का फैसला लिया है। पेज की हालही में इंटरनेट पर कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल हो गई है जिसको पेज की बिना अनुमति के किया गया है। हालांकि ये पता चल चुका है कि ये सब किसी ब्रिटिशर के फोन से किया गया है। वहीं इस आपत्तिजनक फोटो में जेविर वुड्स के साथ पूर्व ऑफिशियल ब्रैड मैडोक्स भी शामिल है। इन सबके बाद अफवाहें है कि वुड्स को टीवी पर आने के लिए नहीं कहा गया है। इतना ही नहीं मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के लिए भी उन्हें एडवर्टाइज नहीं किया गया। WWE फैंस ने ब्रुकलिन के बारस्ले सेंटर में कदम रखा और जल्दी से पेज के मामले को देखते हुए चैंट करना शुरु कर दिया जिसमें उन्होंने चैंट किया"We Want Paige " थोड़ी देर बाद फैंस ने ब्रैड मैडोक्स और जेवियर वुड्स पर भी निशाना साधा। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक अफवाहें है कि पेज और जेवियर वुड्स को इस हरकत के लिए सजा नहीं दी जाएगी क्योंकि कंपनी को लगता है कि ये उनके कारण जनता के सामने नहीं आया। उम्मीद की जा रही है फैंस जल्द इन सब मुद्दों को भूल कर फिर से वैसा ही व्यवहार रखे जैसा वो पहले रखते थे, उम्मीद होगी कि ये सब जल्दी सुलझ जाए। देखना होगा कि कितनी जल्दी पेज को इंसाफ मिलता है और इंटरनेट पर किस कारण से फोटो और वीडियो वायरल की गई थी उसका सच साममे आता है। उम्मीद है कि इन सबसे इन दोनों के करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।