जब से WWE में ब्रांड विभाजन हुआ है तब से टॉकिंग स्मैक सबसे प्रसिद्ध शो है। फैंस ने हमेशा इसे पसंद किया है और फैंस चाहते है कि ये हमेशा चलते रहे। लेकिन अब इसे किसी की नजर लग गई है। फैंस इसे अब नहीं देख पाएंगे। अब इसके बदले कोई नया शो आएगा, और इस शो में काफी बदलाव नजर आएंगे। WWE ने टॉकिंग स्मैक को कैंसिल करने की जानकारी दी। क्योंकि इसके लिए काफी प्रॉब्लम WWE में चल रही थी। 2016 में WWE ड्राफ्ट के बाद टॉकिंग स्मैक लांच हुआ था। रॉ और स्मैकडाउन में काफी बदलाव आए लेकिन स्मैकडाउन द्वारा WWE नेटवर्क में चलाए जाने वाला ये पहला प्रोग्राम था। टॉकिंग स्मैक कंपनी का सबसे अच्छा प्रोग्राम है। इसमें स्मैकडाउन के बाद बड़े सुपरस्टार आकर इंटरव्यू देते है और अपनी बात रखते है। इससे द मिज को काफी फायदा हुआ। उन्होंने यहां पर डेनियल ब्रायन को बहुत कुछ कह दिया था , जिस कारण काफी फैंस को लगा की अब उनका करियर खतरे में पड़ गया है। PWIsinder के माइक जॉनसन ने अपनी पहले रिपोर्ट में कहा था की टॉकिंग स्मैक पोस्टर स्मैकडाउऩ के बाद आने वाला एक पीपीवी शो है। लेकिन कैसे रॉ अपने रॉ टॉक पीपीपी को यूटिलाइज करता है? स्टेटमैंट के अनुसार,"हमें लगातार WWE नेटवर्क प्रोग्रामिंग के रिव्यू और व्यूवरशिप मिलते रहती है और इसमें हम रिसर्च भी करते रहते है।टॉकिंग स्मैक और रॉ टॉक इस इवेंट के मुख्य पीपीवी है। और मंगलवार को इसके अलावा 205 लाइव भी आता है"। हालांकि टॉकिंग स्मैक शो में बदलाव को लेकर कोई भी कारण सामने नहीं आया है। तो इस वजह से कई फैंस ने WWE के ऊपर आरोप लगाने शुरू कर दिए है। कंपनी ने पहले ही पटाखों में कॉस्ट कटिंग के चलते लगाम लगा दी है। और इसे कैंसल कर दिया है। WWE अब बहुत कुछ बचाने की कोशिश कर रही है। फैंस ने इस शो के कैंसिल होने पर कई प्रतिक्रियाएं दी। The cancellation of #TalkingSmack is incredibly disappointing. Let's get #SaveTalkingSmack trending, people! — PWP Nation (@PWPNation) July 14, 2017 Say it ain't so, @ReneeYoungWWE @WWEDanielBryan @shanemcmahon! #SaveTalkingSmack! #TalkingSmack — Robbie B (@RB_PR83) July 14, 2017 A great show that literally built talents and took others to great heights Man @WWE, big mistake here#SaveTalkingSmackpic.twitter.com/hAbzimxteR — 3 Count Thursday (@3CountThursday) July 14, 2017 टॉकिंग स्मैक को रैने यंग होस्ट करती है। और उन्होंने भी इसके लिए अपनी प्रतिक्रिया दी। Hmmmm that's one way to get news. https://t.co/sNIYUZfD7N — Renee Young (@ReneeYoungWWE) July 14, 2017