एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को हराकर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर लिया है। वहीं लम्बे समय तक कंपनी में सफलता का पर्याय रहे 15 बार के चैंपियन जॉन सीना के इतिहास को देखते हुए कंपनी को कुछ न कुछ करने की जरूरत है। चर्चा है कि हाल ही में चैंपियन बने एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच दोबारा मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब तक रिक फ्लेयर के नाम सबसे ज्यादा 16 बार चैंपियन बनने का टाइटल है। जॉन सीना 16वीं बार चैंपियन बनने के लिए कोशिश करेंगे। ये इतिहास के लिहाज और सीना के करियर के लिहाज से कंपनी को रेसलिंग रिंग में एक बड़ा कदम उठाना पड़ेगा। सीना का फैन्स के साथ हमेशा प्यार और नफरत वाला रिश्ता रहा है। लोग सीना को बहुत महान रेसलर नहीं मानते हैं। भले इस राय में पर गलत साबित हूँ। बतौर फैन हम NWA, जैक ब्रिस्को, द फंक्स, फ्लेयर और हर्ले को देखते हुए बड़े हुए हैं। सीना उनके सामने कहीं नहीं टिकते हैं। अपवाद के तौर पर फ्लेयर की तरह सीना इस बिज़नेस के सफल मोहरे रहें हैं। इस बिज़नेस में सबसे अहम नम्बर 16 है। ये पिछले 5 दशक के खून, पसीने और दर्द को रिप्रेजेंट करता है। डस्टी रोड्स, स्टिंग, रैंडी सेवेज और कई रेसलरों से जुड़ा रहा है। सीना ने अपना अलग ही रास्ता बनाते हुए इस बिज़नेस में सफलता हासिल की है। लेकिन उनकी सफलता अभी उन दिग्गजों से काफी दूर है। सीना ने अपनी लोकप्रियता के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर की अवेयरनेस को लेकर भी काफी काम किया है। जिसकी वजह से उन्हें महानता मिली है। इसके अलावा फ्लेयर ने भी सीना के पक्ष में बोलते हुए कहा था कि सीना इतिहास रच सकते हैं। उनके अंदर इस पीढ़ी का सबसे बेहतरीन रेसलर बनने की क्षमता है। वह टेनिस के जूते और शॉर्ट्स जीन्स में रेसलिंग करते हैं। मैंने अपने करीबी दोस्तों, जो इस बिज़नेस पर बहुत ही करीबी नजर रखते हैं। उनसे जानने की कोशिश कि तो उन्होंने बताया कि एजे स्टाइल्स ने जिस बड़े ब्रेक से कंपनी के लिए बड़ा काम किया है। ऐसा सीना कई बार कर चुके हैं। आशा है सीना अपने ख्याति के हिसाब से ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्हें “टाइटल बनाम करियर” के भी मुकाबले लड़ने पड़ सकते हैं। फैन्स भी उनके कई मुकाबले चाहते हैं। डीन एम्ब्रोज को भी पता नहीं क्या हुआ है? उनका नया पार्टनर कौन बनेगा? हो सकता है हम उसे जल्द ही रोस्टर में देखें। कंपनी की सभी समस्या को उनकी मौजूदगी खत्म करती आई है। सीना के फैन्स उन्हें इमोर्टल के तौर पर देखना चाहते हैं। वह आज भी उन्हें बेहद प्यार करते हैं। प्यार और नफरत करने वाले उनके समर्थक फाइनली उन्हें महान रेसलर मानते हैं। लोग उन्हें WWE बतौर हील देखना नहीं पसंद करते हैं। ऐसे में WWE को सीना पर उनकी भूमिका को छोड़नी चाहिए। इस बार इतिहास दांव पर है, जीत ही सबकुछ है। अगर इस दौरान इतिहास बनता भी है, तो वह लम्बे समय तक नहीं रहेगा। सीना सम्मान डिजर्व करते हैं। लेकिन उन्हें ये भी पता है कि उनका भविष्य कंपनी से ज्यादा जुड़ा नहीं है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प है कि कंपनी उनका कैसे इस्तेमाल करती है। उन्हें स्टाइल्स जैसे नये स्टार्स के साथ आगे बढ़ना है।