हार्डी बॉयज के 'Delete' चैंट्स और 'ब्रोकन' गिमिक का मतलब

द हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया 33 में WWE में वापसी की और उनको देखते ही WWE यूनिवर्स मानों पागल से हो गए हो। मैट और जैफ हार्डी को WWE में देखकर काफी अच्छा लग रहा है। मैट हार्डी के बाल अब थोड़े सफ़ेद हो गए हैं और क्राउड़ हमेशा अब "डिलीट" चैनट करता रहता है। अगर कुछ लोग इससे हैरान हो रहे हैं, तो ब्रोकन शब्द का असली मतलब और मैट हार्डी और जैफ हार्डी इसके साथ क्या कर रहे हैं।

Ad

ब्रेकिंग ऑफ मैट हार्डी

पिछले साल जब हार्डी बॉयज TNA में थे, तो कुछ लोग जैफ हार्डी के ऊपर हमला कर रहे थे। मई 2016 में मैट हार्डी ने इस बात का खुलासा किया कि उन हमलों के पीछे उन्हीं का हाथ है, लेकिन एक चीज थी जो बड़े हार्डी की जो अलग थी। मैट के बालों में सफ़ेद स्ट्रीक थी और वो अपने भाई को ब्रदर नीरो बुला रहे थे और वो खुद को ब्रोकन बुला रहे थे। उसके बाद से ही ब्रोकन मैट हार्डी की शुरुआत हुई। उसके बाद दोनों भाई एक साथ फिउड में आए और उसे फ़ाइनल डिलीशन कहा गया। उसी के साथ पूरा डिलीट बिजनेस की शुरुआत हुई।

डिलीट, डिलीट, डिलीट

मैट हार्डी ने कहा कि वो ब्रदर नीरो को पूरा खत्म कर देंगे और यह करने का तरीका फ़ाइनल डिलीशन। फ़ाइनअन ल डिलीशन एक अजीब मैच था, जहां दोनों भाई हार्डी फैमिली कंपाउंड में आमने सामने होंगे। उस मैच की शर्त थी कि जो भी मैच हारेगा वो हार्डी का नाम आगे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। मैट ने वो मैच जीता और उसके बाद जैफ "ब्रदर नीरो" बन गए। उसी मैच के बाद से ब्रोकन गिमिक काफी फेमस हो गया। मैट हार्डी ने उसके बाद अकेले ही ब्रोकन गिमिक को आगे बढ़ाया और उसके बाद टीम एक्सट्रीम के रीयूनियन के बाद वो फेस बन गए। उसके बाद से मैट जहां भी गए डिलीट चैन्ट लगातार सुनने को मिलता रहा। यह इतना फेमस हो गया था कि यह ब्रोकन मैट हार्डी से ब्रोकन हार्डी बन गया।

ब्रोकन ब्रदर्स

इंडी सीन में जाने के बाद भी उन्हें काफी समर्थन मिला। वो कई रैसलिंग प्रोमोशन में गए और वो काफी सफल भी हुए। वो इतना सफल हो गए कि उन्होंने TNA के साथ उन्होंने अपनी डील को नहीं बढ़ाया और बेहतर विकल्प का इंतजार करने लगे। हार्डी ब्रदर्स ने बुलट क्लब, यंग बक्स के साथ मैच लड़े और यहाँ तक कि वो रिंग ऑफ ऑनर टैग टीम चैम्पियन भी बने। हालांकि TNA ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया और कहा कि ब्रोकन गिमिक किरदार उनका है और वो उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

लीगल बैटल और घर वापसी

TNA को छोड़ने के बाद हार्डी बॉयज और कंपनी के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों ही पार्टी इस गिमिक के ऊपर हक जमाने लगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि मैट हार्डी इस गिमिक के मालिक है, लेकिन देखना होगा कि चीजें किस तरह जाती है। WWE में आने के बाद WWE यूनिवर्स 'डिलीट' चैन्ट करते रहे हैं और मैट ने भी ब्रोकन का नमूना पेश किया। लीगल बैटल के चलते हुए WWE के अंदर ब्रोकन मैट हार्डी और ब्रदर नीरो का किरदार देख पाना मुश्किल नज़र आता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications