पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी हुई और उन्होंंने रोमन रेंस को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए एंबुलेंस मैच का चैलेंज कर दिया है। वहीं इस हफ्ते भी स्ट्रोमैन ने एंबुलेस पर एंट्री की रोमन की बुरी तरह घुनाई कर दी। रॉ में इस बार स्ट्रोमैन ने स्टेज से रोमन को एंबुलेंस पर फेंका और उन्हें अंदर बंद करके भेज दिया। WWE में एंबुलेंस मैच काफी कम देखने को मिलते हैं, लेकिन फिर भी ये मैच कैसा और किस प्रकार से इसके नियम होते इसी जानकाकी हम आपको देते हैं। एंबुलेंस मैच में फिन फॉल नहीं होता, सबमिशन नहीं होता, डिसक्वॉलिफिकेशन नहीं होता और ना ही काउंट आउट। इस मैच को जीतने का सिर्फ एक तरीका है कि आप अपने विरोधी को एंबुलेंस में डाले और गेट को लॉक कर दें। ये मैच एक तरीके से कास्केट मैच और डंपस्टर मैच की तरह ही होता है जिसमें विरोधी को अंदर गिराना होता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो ये लास्ट राइड मैच की तरह होता है जैसा अंडरटेकर को पसंद हुआ करता था। एंबुलेंस मैच काफी पहले हुआ करते थे, असल में इसकी शुरुआत साल 2000 में WCW द्वारा की गई थी जिसके बाद से 2003 में WWE ने इसे अपनाया। उस वक्त केन और शेन मैकमैहन का फिउड दिखाया गया था। ये वैसा ही फिउड था जैसा अभी रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का देखा जा रहा है, दोनों सुपरस्टार्स उस वक्त हॉस्पिटल में गए थे जैसे की अभी के ये दोनों सुपरस्टार्स जा चुके हैं। केन ने शेन मैकमैहन को सर्वाइवर सीरीज में हुए एंबुलेंस मैच में हरा दिया था। साल 2012 की एलिमिनेशन चेंबर में हुए एंबुलेंस मैच को काफी पसंद किया गया था, उस वक्त केन का सामना जॉन सीना से हुआ था, 2015 में ब्रे वायट और डिन एम्ब्रोज का भी एंबुलेंस मैच देखा गया था। इस साल रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और कलिस्टो का डंपस्टर मैच देखने को मिला था। इस साल एंबुलेंस मैच को ध्यान में तब रखा गया जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर अटैक किया और एंबुलेंस को पलट दिया। वहीं एंबुलेंस के पास भी इन दोनों की काफी लड़ाई देखने को मिली। रोमन रेंस द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक के बाद उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा जिसके बाद वो इस हफ्ते रॉ में नजर आए। खैर, स्ट्रोमैन वापस आ गए हैं और 9 जुलाई को होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस के खिलाफ एंबुलेंस मैच लड़ने वाले हैं।