#4 अंडरटेकर देंगे जॉन सीना को चुनौती
Ad
हमारी पहली भविष्यवाणी जॉन सीना का एलिमिनेशन चेम्बर जीतना था लेकिन WWE ने सीना को चेम्बर में किसी और कारण से भी रख सकती है। हम सभी जानते हैं कि एलिमिनेशन चेम्बर पर रैसलमेनिया की दुश्मनियों की नींव रखी जाने वाली है। WWE एलिमिनेशन चेम्बर पर इस ड्रीम मैच की शुरुआत कर सकती है; सीना किसी सुपरस्टार को एलिमिनेट करने जा रहे है, और सरप्राइज - अंडरटेकर उन्हें रोकते है, और इनकी दुश्मनी की शुरुआत होती है जो रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच एक मैच पर जाकर खत्म होगी। WWE को इस प्रतिद्वंदिता को सही तरीके से बनाने की योजना करनी चाहिए ताकि यह शानदार लगे।
लेखक - टिम द किंग , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor