WrestleMania 34 के बाद रोमन रेंस का WWE के साथ सफर होगा खत्म?

इस हफ्ते की रॉ में ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर शिरकत नहीं की थी। इससे रैसलमेनिया के उनके प्रतिद्वंदी रोमन रेंस का गुस्सा बुरी तरह से निकला और उसका खामियाजा उन्हें सस्पेंड होकर भुगतना पड़ा। विंस मैकमैहन हमेशा से ही कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं और इस बार उनके शिकार खुद रोमन रेंस ही बने। हालांकि रॉ के दौरान विंस मैकमैहन ने इस बात का एलान किया था कि अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड में ब्रॉक लैसनर जरूर आएंगे। उनकी बातों पर यकीन किया जाए, तो बीस्ट के पास आने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा। रॉ में अगर लैसनर आते हैं, तो फैंस को निश्चित ही बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है। वैसे भी WWE यूनिवर्स को काफी समय से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फेस ऑफ का इंतजार है। पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर जब रिंग में आएंगे, तो वो रोमन रेंस के ऊपर निशाना साध सकते हैं, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि पिछले तीन हफ्तों से रेंस ने लगभग सारी सीमाएं पार कर दी है। इस बीच WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन रिंग में रोमन रेंस को लेकर आए और आखिरकार वो हो, जिसका इंतजार काफी समय से हो रहा था। रोमन रेंस पिछले तीन हफ्तों से लैसनर को बुला रहे हैं, लेकिन आखिरकार उनके दुश्मन उनके सामने हो सकते हैं। रोमन रेंस इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने दे सकते और साथ ही में वो लैसनर के ऊपर हमला भी कर सकते हैं। इससे वोे अपने सस्पेंशन का भी बदला ले सकते हैं। विंस मैकमैहन को रूल्स कितने पसंद हैं और अगर वो यह एलान कर दे कि अगर रोमन रेंस को हमेशा के लिए सस्पेंड नहीं होना, तो उन्हें रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराना ही होगा। वरना रैसलमेनिया में हार के साथ WWE का सफर खत्म हो जाएगा। फैंस पूरी तरह से इस मैच के लिए अभी तैयार नहीं है और अगर इस मैच में ऐसी शर्त जोड़ दी जाए, तो WWE यूनिवर्स तो इससे जुड़ेंगे ही, साथ में यह साल का सबसे शानदार मैच भी बन सकता है।