कर्ट एंगल करीब 2 दशक से प्रोफेशनल रैसलिंग का हिस्सा हैं। पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने अपने काम से लोगों के बीच अच्छी खासी जगह बनाई है। जब कर्ट WWE का हिस्सा नहीं थे, तब भी फैंस उन्हें बेहद प्यार करते थे और उनके रिंग में आना की कामना करते थे। आज कर्ट एंगल WWE रॉ के जनरल मैनेजर हैं और कई सालों बाद WWE रिंग में भी लड़ते हुए नजर आए। WWE रॉ और स्मैकडाउन खत्म होने के बाद डार्क सैगमेंट्स और मैचों का हर हफ्ते आयोजन किया जाता है ताकि फैंस को अच्छा पल देकर उन्हें खुशी-खुशी घर भेजा जा सके। इस हफ्ते WWE में कोई भी डार्क मैच या सैगमेंट देखने को नहीं मिला। रॉ खत्म होने के बाद कर्ट एंगल रिंग में आए और फैंस को संबोधित किया। कर्ट एंगल ने रिंग में आकर कहा, "उम्मीद है कि आप सभी का Thanksgiving अच्छा रहा होगा। मेरी बीवी, बच्चे और आप जैसे लोग मुझे हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। द शील्ड का शुक्रिया करना चाहूंगा, जिनकी वजह से मैं रिंग में उतरा। इसके साथ ही WWE को भी धन्यवाद देना चाहूंगा।"
आपको बता दें कि WWE में पिछले साल लौटे कर्ट एंगल रैसलमेनिया के बाद से ही रॉ के जनरल मैनेजर की भूमिका अदा कर रहे हैं। रैसलमेनिया 33 के दौरान उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। TLC पीपीवी में रोमन रेंस की गैरमौजूदी में उन्हें द शील्ड के तीसरे सदस्य के रूप में जगह दी गई और उन्हें अपने टीम के लिए जीत भी हासिल की। वहीं कर्ट एंगल सर्वाइवर सीरीज़ में टीम रॉ के कैप्टन भी थे। सर्वाइवर सीरीज़ में भले ही टीम रॉ की जीत हुई, लेकिन उन्हें ट्रिपल एच के हाथों पैडीग्री खानी पड़ी। उम्मीद की जा सकती है कि ट्रिपल एच को शायद अगले साल रॉयल रम्बल या रैसलमेनिया में लड़ते हुए देखा जा सकता है।