कॉम्बैट खेलों में ब्रॉक लैसनर को सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक माना जाता है। UFC के कमेंटेटर जो रोगन ने लैसनर की तारीफ में कहा था कि लैसनर के जैनेटिक्स सुपरियर हैं। जो ने ये बात रैसलमेनिया 19 में लैसनर द्वारा कर्ट एंगल के खिलाफ किए गए शूटिंग स्टार प्रेस मूव को लेकर कही थी। लैसनर वो मूव करते वक्त सिर के बल गिरे थे। रोगन के मुताबिक वहां लैसनर की जगह कोई और होता तो मर जाता या उसके लकवा मार जाता। लेकिन ब्रॉक लैसनर ने मैच में कर्ट को उठाकर F-5 देकर मैच खत्म किया। लैसनर के शरीर पर कई शानदार टैटू भी हैं। उनकी छाती पर एक तलवार बनी हुई है, जिसकी नोक गर्दन की ओर जा रही है। ब्रॉक लैसनर ने 2011 में ऑटोबायोग्राफी डैथ क्लच: माई स्टोरी ऑफ डिटरमिनेशन, डॉमिनेशन एंड सर्वाइवल में इस टैटू का सही मतलब बताया था। "मुझे ऐसा लगा था कि जिंदगी ने मेरी गर्दन पर तलवार रखी हुई है। इसी वजह से मैंने ये टैटू बनाया। मेरी छाती पर बने हुए टैटू के मेरे लिए कई मायने हैं। कुछ तरीको में इस मतलब थोड़ा मजाकिया है, अपनी जिंदगी के जिस समय की बात कर रहा हूं, मैं उसे भूलाना चाहता हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि मैं इसे एक मॉटिवेशन के तौर पर इस्तेमाल कर सकता हूं"। यहां ब्रॉक लैसनर उस समय की बात कर रहे थे जब ब्रॉक लैसनर WWE के साथ कानूनी विवाद में थे, WWE उन्हें न्यू जापान प्रो रैसलिंग में जाने से रोकना चाहती थी। विंस उन्हें NJPW में जाने नहीं दे रहे थे तो लैसनर को लगा कि उनके गले पर तलवार लटकी हुई है। फिर एक रात ब्रॉक ने वो टैटू बनवा लिया। न्यूयॉर्क के आर्टिस्ट जिमी डीरेस्टा ने इस टैटू को रियल लाइफ में गढ़ दिया, जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर की कमर पर टैटू बने हुए हैं, जोकि आप इस फोटो में देख सकते हैं। कमर के बीच में बने हुए टैटू में एक भूतिया खोपड़ी नजर आ रही है। ब्रॉक लैसनर ने अपने इस टैटू का मतलब नहीं बताया। लेकिन ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये उनके व्यक्तित्व की दर्शाती होगी। खोपड़ी के नीचे एक और टैटू बना हुआ है, जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। जिसमें लिखा हुआ है ”Kill ‘Em All”, मतलब सभी का खात्मा कर दो। ये टैटू अपने आप में ब्रॉक लैसनर को ही दर्शाता है, वो रिंग, ऑक्टागन में रैसलरों पर बुरी तरह टूट पड़ते हैं।