हाउस ऑफ हॉरर मैच का मतलब?

WWE सुपरस्टार शेक अप के बाद मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव रोस्टर के फिक्सचर ही बदल गया। शेक अप के बाद जो एक बड़ी खबर सामने आई है, वो है कि ब्रे वायट अब रॉ का हिस्सा है। साथ में यह खबर सामने आई है कि पेबैक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप को ब्रे वायट के खिलाफ हाउस ऑफ हॉरर मैच में डिफ़ेंड करेंगे। यह मैच पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में कन्फ़र्म हुआ था। लेकिन सवाल यह उठता है कि हॉरर मैच होता है क्या? ऐसे गिमिक मैच मौजूदा समय में कम देखने को मिलते हैं, इसकी तुलना हॉट पेन मैच से हो सकती है।

Ad

इतिहास

अब तक हाउस ऑफ हॉरर मैच के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अंत में यह मैच किसी अजीब स्थिति में पहुँच सकता है, जिसकी शुरुआत तब हुई थी, जब ऑर्टन ने वायट को धोखा दिया था। अगर फैंस को याद ना हो, तो ऑर्टन ने वायट फैमिली कंपाउंड को जलाकर दुश्मनी की शुरुआत हुई थी। उसके बाद ब्रे ने कहा कि उनके पास सुपरनेचुरल पावर्स आ गई हैं। लेकिन सुपरनेचुरल पावर्स है क्या? वो इस मैच में ल्यूक हार्पर को नुकसान पहुंचाएंगे। अगर और कुछ सोचा जाए, तो याद कीजिए रैसलमेनिया 33 में वायट ने रिंग के अंदर इन्सेक्ट को रिंग के अंदर दिखाया गया था। हालांकि इसके बाद भी वो रैंडी ऑर्टन से मैच हार गए।

हाउस ऑफ हॉरर

ब्रे ने पहले ही कह दिया है कि वो उस मैच में ऑर्टन को फिसिकल और मेंटल लिमिट तक ले जाएंगे। इस लॉजिक के हिसाब से हमें फाइनल डिलीशन की तरह देखने को मिल सकता है। क्या पता यह मैच रिंग की जगह वायट फैमिली कंपाउंड के अंदर हो। WWE अगर इस मैच को रिंग के अंदर कराना चाहती है, तो उन्हें उस एंगल को आगे लाना होगा, जो वायट ने रैसलमेनिया 33 में शुरू किया था और इस बार उन्हें उसे और लंबा खीचना होगा। एक विकल्प यह भी हो सकता है इस मैच को असायलम मैच बना दिया जाए। फैंस यह उम्मीद कर रहे होंगे कि ऐसा ना हो, लेकिन WWE कब क्या कर जाए यह किसी को नहीं पता। अंत में इस मैच को सिस्टर एबीगेल से जोड़कर देखा जा सकता है, क्या पता मैच में कोई डरावनी एंट्री हो? इसमें बहुत कुछ हो सकता है। इस मैच के जरिए WWE एक बार फिर ब्रे वायट को ऊपर ला सकती है। क्या वायट WWE चैंपियनशिप को जीतकर रॉ में जाकर फिन बैलर से भिड़ सकते हैं, तो ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन में जाकर एजे स्टाइल्स से लड़ सकते हैं। WWE फैंस इससे ज्यादा खुश और किसी चीज से नहीं हो सकते। अब बस यह उम्मीद की जा सकती है कि WWE एक बेहतर विकल्प ढूँढे, जिससे किसी को भी ज्यादा हैरानी ना हो।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications