द ग्रेट खली ने बैटलग्राउंड पीपीवी के दौरान WWE में वापसी की और जिंदर महल की मदद करते हुए उन्होंने रैंडी अॉर्टन को हराने में अहम भूमिका निभाई। खली ने रैंडी की गर्दन को पकड़ लिया, जिसका फायदा उठाते हुए जिंदर आसानी से पंजाबी प्रिजन से निकल गए। महल के निकलने के बाद दोनों ने जीत को रैंप पर सेलिब्रेट किया। द ग्रेट खली को इसके अलावा मौजूदा रोस्टर में भी जोड़ा जा चुका है और इस बार की जानकारी WWE.com से मिली। Cagesideseats.com की रिपोर्ट को सच माने, तो पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन WWE में एक या दो मैच भी लड़ सकते हैं। द ग्रेट खली, जिनका असली नाम दलीप सिंह है ने सबसे पहले WWE के साथ करार 2006 में किया और वो WWE का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय भी बने। जाइंट ने कुछ ही महीनों बाद टेलीविजन पर डेब्यू किया और स्मैकडाउन में अंडरटेकर के ऊपर हमला करते हुए दमदार आगाज किया। 8 साल कंपनी में रहने के बाद वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने और इसके अलावा उन्होंने जॉन सीना, बतिस्ता, द अंडरटेकर और कई बड़े स्टार के साथ शानदार मैच लड़ें। खली ने ही पंजाबी प्रिजन मैच का कांसेप्ट WWE में लेकर आए थे और इसी मैच की वजह से पंजाबी नाइटमेर ने बैटलग्राउंड में कंपनी में वापसी की। Cagesideseats.com इस बात की ओर जोर दे रहे हैं कि खली सिर्फ एक रात के लिए ही वापस नहीं आए हैं। साइट के मुताबिक खली यहाँ वापस इंडिया में WWE चैंपियन जिंदर महल को सपोर्ट करने के लिए आए हैं। ब्रायन एल्वारेज ने इस बात की आशंका लगाई कि जिंदर और खली समरस्लैम में टैग टीम मैच का हिस्सा हो सकते हैं और उनके प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन और उनके साथ अमेरिका के हाई प्रोफाइल सुपरस्टार हो सकते हैं। इस रविवार को जो फैंस बैटलग्राउंड पीपीवी देख रहे थे, उन्हें लग रहा हो कि खली सिर्फ पंजाबी प्रिजन मैच के लिए ही वापस आए हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। इस बारे में और जानकरी इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के शो में मिल जाएगी और उस्मने निश्चित ही महल का सेलिब्रेशन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इस बारे में भी पता चलेगा कि रैंडी के साथ उनकी फिउड जारी रहती है, या फिर उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी मिलता है।