इस हफ्ते की रॉ में फैंस को समरस्लैम के बाद एक्शन, ड्रामा और रोमांच देखने को मिला। चोट के बाद डीन एम्ब्रोज ने अपना पहला मैच लड़ा जबकि ट्रिपल एच ने रिंग में दस्तक देकर फिर से रैसलिंग करने का एलान किया। स्टेफनी मैकमैहन रॉ की नई विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी का जश्न मनाना चाहती थी लेकिन रोंडा ने स्टेफनी को आर्म बार लगा दिया। दूसरी ओर स्टेफटी ने कर्ट एंगल को छुट्टियों पर भेज बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर बना दिया। इसके अलावा शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला। शील्ड ने लगभग 10 महीनों बाद WWE में वापसी की है। समरस्लैम से पहले रॉ में डीन ने कमबैक किया था जबकि समरस्लैम के बाद शील्ड ने फिर से हाथ मिला लिया है। मेन इवेंट में रेंस और बैलर का मैच चल रहा था कि स्ट्रोमैन टाइटल के लिए ब्रीफकेस को कैश इन करवाने आ गए। उसी दौरान शील्ड का म्यूजिक बजा और रेंस की मदद के लिए उनके शील्ड भाई रॉलिंस और एम्ब्रोज वहां पहुंच गए। तीनों ने मिलकर स्ट्रोमैन को पहले मारा और बाद में कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब मार दिया। इसी के साथ रॉ का कैमरा बंद हो गया था लेकिन उसके बाद शील्ड के तीनों मेंबर ने अपने रीयूनियन का जश्न बनाया। तीनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखे। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने जाते जाते रॉ के स्टेज पर शील्ड का साइन बनाया। इसी दौरान स्ट्रोमैन अपने ब्रीफकेस के साथ शील्ड को गुस्से में देखते रहे।
जिसके बाद शील्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया और रिंग के बाहर गिरा दिया। स्ट्रोमैन बार बार कोशिश करते रहे कि वो किसी तरह शील्ड को हरा दे लेकिन शील्ड ने कमेंट्री टेबल पर स्ट्रोमैन को ट्रिपल पावरबॉम्ब मार दिया और अपना शील्ड का साइन बनाया। शील्ड की इस जबरदस्त वापसी से पूरे WWE यूनिवर्स में जोश देखने को मिला। अब देखना होगा कि शील्ड आने वाले हफ्तों में रॉ में क्या करने वाली है।