NXT टेकओवर ब्रुकलिन के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ

NXT टेकओवर इस बार न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में हुआ और इस बार भी फैंस को एक बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। NXT टेकओवर में कुल मिलाकर 5 मैच देखने को मिलें, जिसमें से 3 मुकाबलें चैंपियनशिप मैच थे और इसके अलावा 2 नए चैंपियन भी क्राउन हुए। इस शो की सबसे खास बात थी पहले तो ड्रू मैकइंटायर का चैंपियन बनना और उसके बाद प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े स्टार एडम कोल का NXT में धमाकेदार डेब्यू करना। दरअसल जैसे ही ड्रू मैकइंटायर चैंपियन बने, तो उसी वक्त काइल ओ रैली और बॉबी फिश ने आकर उनकी सेलिब्रेशन को रौका और उसी का फायदा उठाया एडम कोल ने और उन्होंने पीछे से मैकइंटायर के ऊपर हमला कर दिया और उन्हें अपना पसंदीदा मूव देकर चित कर दिया। हालांकि उसके बाद टीवी पर देख रहे दर्शकों के लिए शो का अंत हुआ, लेकिन हर मुख्या शो की तरह टेकओवर के ऑफ़ एयर होने बाद भी एरीना में बैठे लोगों के लिए डार्क मैच हुआ। असल में मैकइंकटायर को मारने के बाद जैसे ही एडम कोल अपने साथियों के साथ वापस जा रहे थे, तो पूरा क्राउड उनका नाम चैन्ट कर रहा था और जैसे ही एडम कोल रैम्प तक पहुंचे, उन्होंने भी अपना नाम जोर से बोला। इसके बाद वो रैली और फिश के साथ चले गए। उस वक़्त रिंग में नीचे गिरे हुए मैकइंटायर को सहारा देने की कोशिश करने लगे रेफरी, लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें धक्का दे दिया और वो अपने ही दम पर वापस जाने लगे ,उस समय तक क्राउड भी उनके लिए चैंट कर रहा था। इसके अलावा ब्रुकलिन में हुए NXT टेकओवर में असुका ने एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड किया, तो सैनिटी के एलेक्जेंडर वोल्फ और एरिक यंग ने ओथर्स ऑफ़ पेन को हराकर नए टैग टीम चैंपियन बने और इस मैच के बाद नए चैंपियंस पर हमला किया काइल ओ रैली और बॉबी फिश ने।