Raw के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

Ankit

इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस की कमी जरुर खली लेकिन ब्रॉक लैसनर से दस्तक देकर फैंस को हैरान कर दिया। ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को जनवरी 2018 में होने वाली रॉयल रंबल में डिफेंड करने वाले थे लेकिन इस बार की रॉ से पहले उनके विरोधी का नाम सामने नहीं आया था लेकिन अब फैंस को इस बड़े मैच का इंतजार है। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने अपने सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर के विरोधियों के नाम की घोषणा की, इसके अलवा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रिंग में कदम रखकर केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जबरदस्त अटैक किया। अब रॉयल रंबल में चैंपियन ब्रॉक लैसनर ट्रिपल थ्रेट मैच में केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। इस बार रॉ के मेन इवेंट में बेली , मिकी जेम्स और साशा बैंक्स का मैच पेज, मैंडी रोज और सोन्या डेविल के खिलाफ हुआ। हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन साशा पर पेज की टीम द्वारा अटैक को देकर रॉ की विमेंस रोस्टर रिंग में पहुंच गया। जिसके बाद स्टेफनी मैकमैहन ने एंट्री की और विमेंस के रॉयल रंबल मैच की ऐतिहासिक घोषणा की। इस एलान के साथ रॉ का एपिसोड खत्म हो गया था। वहीं पहली बार विमेंस का रॉयल रंबल मैच होने वाला है। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को WWE के दो दानव का शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना केन के खिलाफ हुआ। स्ट्रोमैन ने केन को टेबल पर मारके मैच को जीत लिया। अब 28 जनवरी को रॉयल रंबल होने वाली है जिसमें ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। आपको बता दे कि स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी TLC पीपीवी के दौरान से चल रही है, जिसके अभी तक अलग अलग अंदाज में देखा गया है। खैर, अब देखना होगा कि रॉयल रंबल में ब्रॉक के सामने ये दो दानव किस तरह का प्रदर्शन करते है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now