इस हफ्ते की रॉ काफी धमाकदार रही। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने आखिरकार वापसी की और उन्होंने बेबस रोमन रेंस को बुरी तरह से मारकर चोटिल किया। इसके अलावा जॉन सीना ने एक बार फिर अंडरटेकर के ऊपर निशाना साधा और यहां तक कि उन्हें 'डरपोक' कहा। हालांकि केन ने भी चौंकाने वाली वापसी करते हुए सीना को जबरदस्त चोकस्लैम दिया।
टीवी पर देख रहे फैंस के लिए शो का अंत ब्रे वायट और मैट हार्डी के बीच हुए अल्टिमेट डिलीशन मैच के साथ हुई। हालांकि एरीना में मौजूद फैंस को ऑफ एयर होने के बाद दो जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिले।
पहले सैगमेंट में डैना ब्रुक ने रोंडा राउजी के प्रोमो को रोका था, जिसके बाद राउजी ने उन्हें जबरदस्त सुपलेक्स लगाया। दूसरे सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस के बीच मैच देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 के बाद ब्रॉक लैसनर का क्या होगा?
इस मैच में स्ट्रोमैन ने रनिंग समरस्लैम देते हुए बुरी तरह से हराया। इसके बाद केन वापस आए और उन्होंने स्ट्रोमैन को मारना शुरू किया, लेकिन स्ट्रोमैन ने पलटवार करते हुए उन्हें टेबल पर पटक दिया था।
It’s not showing in the arena. We got a great Elias segment, then Elias V Braun, then Braun V Kane pic.twitter.com/XUxeLTGrgd
— Secret Transmission (@secrettranspod) March 20, 2018
why yall are watching the #UltimateDELETION at home, im watching elias vs braun #WWEDallas pic.twitter.com/VmkAMavoT4
— . (@imthebosslegit) March 20, 2018
update kane went through a table #WWEDallas pic.twitter.com/VAeKfN6kp2
— . (@imthebosslegit) March 20, 2018
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन ने टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए बैटल रॉयल को अपने नाम किया था। इसके बाद इस हफ्ते कर्ट एंगल ने एलान किया कि स्ट्रोमैन को अपने लिए एक पार्टनर ढूढना होगा। इसके बाद उन्होंने सिंगल मैच में मॉन्स्टर अमंग मैन ने सिजेरो को हराया। अब देखना होगा कि स्ट्रोमैन अपने पार्टनर के तौर पर किस सुपरस्टार को चुनते हैं। Published 20 Mar 2018, 15:09 ISTHere’s @RondaRousey kicking ass as she does #RAWDallas pic.twitter.com/jqP47fouqU
— Nick (@NickkWhite) March 20, 2018