Raw के अगले एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में अब बस दो ही हफ्तों का समय बाकी रह गया है और WWE रैसलमेनिया से पहले होने वाले रॉ के आखिरी पीपीवी को बुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस साल एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में पहली बार विमेंस चैंबर मैच होने जा रहा है। एलेक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बेली, साशा बैंक्स, मिकी जेम्स, सोन्या डेविल और मैंडी रो़ज के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। हालांकि रॉ में आज चैंबर मैच में शामिल होने वालीं सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। साशा बैंक्स और बेली के बीच जहां वन ऑऩ वन मैच हुआ, तो एलेक्सा ब्लिस ने मिकी जेम्स के साथ टीम बनाकर मैंडी रोड और सोन्या डेविल का सामना किया। रॉ में पहली विमेंस रॉयल रंबल मैच विनर असुका ने हिस्सा लिया। फैंस को यह देखकर काफी हैरानी हुई, क्योंकि हर कोई उन्हें हफ्ते दर हफ्ते रिंग में देखना चाहते हैं। हालांकि रॉ के ऑफ एयर होने के बाद असुका जरूर एक्शन में नजर आईं। Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार रॉ के इस धमाकेदार एपिसोड के बाद एलेक्सा ब्लिस ने अपनी चैंपियनशिप को असुका के खिलाफ डिफेंड किया। मैच के दौरान असुका जीतने के काफी करीब आईँ, लेकिन उसी वक्त नाया जैक्स ने रिंग में आकर असुका के ऊपर हमला कर दिया और रेफरी ने एलेक्सा ब्लिस को डिसक्वालिफाई कर दिया। इसके बाद साशा बैंक्स और बेली भी बाहर आ गईं और उन्होंने असकुा को बचाया। इसके बाद उन्होंने एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को रिंग के बाहर किया और बेबीफेस रिंग में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए। अंत में असुका ने इस मैच को जरूर डिसक्वालिफिकेशन से जीत लिया हों, लेकिन वो टाइटल को जीतने में कामयाब नहीं हो पाईं। असुका को रैसलमेनिया 34 में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलना तय है, लेकिन देखना होगा कि वो किस चैंपियन को इसके लिए चैलेंज करती हैं।