इस हफ्ते की रॉ रैसलमेनिया से पहले की आखिरी रॉ थी। हालांकि WWE ने शो की शुरूआत तो धमाकेदार तरीके से की, लेकिन वक्त के साथ फैंस को निराशा ही हुई। इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि एक बार फिर द अंडरटेकर का नजर नहीं आना, जिससे फैंस को लग रहा है कि क्या रैसलमेनिया में जॉन सीना और डैडमैन का मैच देखने को मिलेगा?
फैंस को इसके अलावा सैथ रॉ़लिंस और फिन बैलर के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए किरदार ने भी सबको काफी प्रभावित किया।
हालांकि जिस तरह से शो की अंत हुई, उसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था। रोमन रेंस ने पिछले दो हफ्तों से ब्रॉक लैसनर से मिल रही मार का थोड़ा बदला लिया और उन्हें एक के बाद एक 5 सुपरमैन पंच दिए। फिर भी लैसनर ने अंत में रेंस को एक दमदार F5 देकर हिसाब पूरा किया।
टीवी पर देख रहे फैंस के लिए लैसनर द्वारा दिए गए F5 के साथ शो का अंत हुआ, लेकिन एरीना में मौजूद फैंस को ऑफ एयर होने के बाद एक शानदार नजारा देखने को मिला। दरअसल सिजेरो और शेमस( द बार) ने आकर रोमन रेंस के ऊपर अटैक कर दिया था, लेकिन तभी रिंग में एंट्री की जॉन सीना ने और उन्होंने रोमन रेंस को इन दोनों से बचाया।
अंत में जॉन सीना और रोमन रेंस ने शेमस और सिजेरो को एक साथ एए और स्पीयर दिया और उन्हें रिंग के बाहर भेजा। भले ही रॉ में अंडरटेकर नहीं आए, लेकिन एरीना में मौजूद फैंस के लिए रोमन रेंस और जॉन सीना को साथ में देखने का मौका मिला।
रैसलमेनिया 34 में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। अब देखना होगा कि सीना आखिर रैसलमेनिया में किस किरदार में नजर आते हैं?
इसके साथ ही रोमन रेंस के सामने भी ब्रॉक लैसनर के रूप में कड़ी चुनौती होने वाली है और उनकी नजर पूरी तरह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करने पर होगी।
Published 03 Apr 2018, 12:39 IST