एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद हुई पहली रॉ काफी धमाकेदार रही। मैंस चैंबर मैच के विजेता रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के ऊपर निशाना साधा और उन्हें गाली तक दी। इसके अलावा आईसी चैंपियन द मिज को सैथ रॉलिंस और फिन बैलर दोनों के हाथों सिंगल्स मैच में मात दी। हालांकि शो के मेन इवेंट में कर्ट एंगल ने अपने एक्शन के लिए ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन से माफी मांगी, साथ ही में उन्होंने रोंडा राउजी को भी शांत करने की कोशिश की। अंत में लेकिन ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल के ऊपर ही हमला कर दिया था। टीवी पर देख रहे लोगों के लिए रॉ का अंत हो गया था, लेकिन एरीना में मौजूद फैंस को ऑफ एयर होने के बाद एक जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिला। दरअसल रोमन रेंस ने अपने पुराने दुश्मन जॉन सीना के साथ टीम बनाकर द बार (शेमस और सिजेरो) का सामना किया। इस मैच में भले ही जीत रोमन रेंस और जॉन सीना ने जीत दर्ज की, लेकिन टाइटल शेमस और सिजेरो के पास ही रहा। इस मैच में दोनों ही टीम की तरफ से शानदार माइक स्किल्स देखने को मिला। इसके अलावा आपको बता दें कि अभी के लिए रॉ में जॉन सीना का यह आखिरी मैच था और वो अब कुछ समय के लिए स्मैकडाउन में नजर आने वाले हैं। रॉ में जॉन सीना ने अंडरटेकर को मैच के लिए चैलेंज किया, लेकिन साथ में ही उन्होंने यह भी कहा कि यह मैच नहीं हो सकता है। अब देखना होगा कि क्या अंडरटेकर सीना के इस चैलेंज का जवाब देते हैं या नहीं? हालांकि जब सीना कल स्मैकडाउन में आएंगे, तो देखना होगा कि वहां उन्हें किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है और हो सकता है कि उन्हें फास्टलेन पीपीवी के लिए किसी मैच में जोड़ा जा सकता है।