साल 2018 का पहला पीपीवी रॉयल रंबल काफी सफल रहा और फैंस ने इस पे-पर-व्यू का अच्छे से लुत्फ उठाया। रॉयल रंबल में ऐसे बहुत से पल थे, जिसने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच पीपीवी का सबसे यादगार मैच रहा और WWE ने इस मैच को मेन इवेंट में कराके इस एतिहासिक मैच को और भी ज्यादा खास बना दिया। असुका ने पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता और उसके बाद रिंग में चौंकाने वाली एंट्री की रोंडा राउजी ने। रोंडा ने रिंग में आकर असुका से हाथ मिलाया, उसके बाद रैसलमेनिया के साइन की तरफ इशारा करके वो रिंग से बाहर आईं और उन्होंने स्टेफनी मैकमैहन के साथ भी हाथ मिलाया। टीवी पर देख रहे फैंस के लिए पीपीवी का अंत यहीं हो गया था। हालांकि ऑफ एयर होने के बाद रोंडा राउजी ने फिलाडेल्फिया में अपने फैंस के साथ समय बिताया। रोंडा का स्वागत जिस तरह से फैंस ने किया, वो साफ तौर पर दिखा रहा था कि उनके आने की खुशी सबको बहुत ज्यादा हुई। रोंडा ने अपने फैंस के साथ मस्ती की और खूब सारी सेल्फी भी खिंचवाई।
EXCLUSIVE: After #RoyalRumble 2018 went off the air, @RondaRousey spent some time with the @WWEUniverse in Philadelphia! pic.twitter.com/4QQjUIfYZJ
— WWE (@WWE) January 29, 2018
काफी समय से इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि रोंडा राउजी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनेंगी, लेकिन वो इस मैच में तो नहीं आई। हालांकि मैच के बाद उनकी एंट्री ने दिखा दिया कि आने वाले समय में उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पीपीवी में मैंस रॉयल रंबल मैच हुआ, जिसमें शिंस्के नाकामुरा ने जीतकर फैंस को खुश कर दिया। मेन शो में रॉयल रंबल मैच के अलावा सिर्फ चैंपियनशिप मैच ही देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि दोनों रंबल मैच में रे मिस्टीरियो, हरिकेन, टोरी विल्सन, मिशेल मैककूल, लीटा, बैथ फीनिक्स, बैला ट्विंस, जैकलिन, होली होल्म जैसे दिग्गजों ने इन मैचों में आकर चार चांद लगाए।