इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। जॉन सीना ने शानदार वापसी करते हुए पहले एजे स्टाइल्स को हराया और इसके साथ ही फास्टलेन में होने वाले WWE चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी किया। इसके अलावा सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। टीवी पर देख रहे लोगों के लिए शो का अंत सीना के द्वारा डॉल्फ जिगलर को एए देने से हुआ। हालांकि ऑफ एयर होने के बाद फैंस को रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में ऑर्टन ने महल को एक मिनट के अंदर हराकर शानदार जीत दर्ज की और फास्टलेन के लिए बॉबी रूड को भी दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं।
आपको बता दें कि फास्टलेन पीपीवी में बॉबी रूड यूएस चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में जिंदर महल को भी जोड़ा जा सकता है, क्योंकि वो अपने प्रोमो से लगातार ऑर्टन औऱ रूड के ऊपर निशाना साध रहे हैं। अगले हफ्ते स्मैकडाउन का होने वाला शो फास्टलेन से पहले का आखिरी शो होने वाला है और इसमें उम्मीद की जा सकती है कि इस मैच को ट्रिपल थ्रेट बना दिया जाए। इसके अलावा फास्टलेन पीपीवी 11 मार्च( भारत में 12 मार्च) को लाइव आएगा। पीपीवी के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को सिक्स पैक चैलेंज में बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, केविन ओवंस, डॉल्फ जिगलर और जॉन सीनी के खिलाफ डिफेंड करेंगे।