कल हुए रॉ के धमाकेदार एपिसोड के बाद इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव भी काफी शानदार रहा और निश्चित ही फैंस को इससे बिल्कुल भी निराशा नहीं हुई। इस हफ्ते के शो में काफी कुछ हुआ, जैसे रूसेव और जिंदर महल का एक बार फिर टीम बनाना, इसके अलावा द सिंह बदर्स का महल के पैरों में गिरकर माफी मांगना। केविन ओवंस का सैमी जेन के मैच में रेफरी बनकर उन्हें हराना और एजे स्टाइल्स द्वारा दिए गए यूएस ओपन चैलेंज में बैरन कॉर्बिन का दखल देना। शो के मेन इवेंट में रूसेव ने भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल के साथ टीम बनाकर रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की ड्रीम टीम का सामना करना। इस मैच के अंत में बेबीफेस टीम ने जीत दर्ज की, जिसके बाद ऑर्टन ने शिंस्के नाकामुरा को RKO देकर टीवी पर देख रहे दर्शकों के लिए शो का अंत किया। हालांकि एरीना में बैठे दर्शकों के लिए शो अभी खत्म नहीं हुआ था और 205 लाइव के खत्म होने के बाद एक डार्क मैच देखने को मिला। Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया ने अपने टाइटल को पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच में नटालिया ने रोल अप कर मैच को अपने नाम किया और आसानी से अपने टाइटल को डिफेंड किया। आपको बता दें कि विमेंस चैंपियन नटालिया और शार्लेट फ्लेयर ने आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन यह दोनों ही डार्क मैच का हिस्सा बनी थीं। आपको बता दें कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नंबर 1 कंटेंडर के लिए शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होगा, तो द उसोज इस हफ्ते मिली जीत के बाद अगले हफ्ते स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वो शर्त वो चुन पाएंगे। इसके अलावा यह भी देखना दिलचस्प होगा कि केविन ओवंस अपना बदला लेने के लिए और क्या करते हैं और शेन मैकमैहन के पास उनके लिए क्या उपाय हैं?