क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो के मेन इवेंट में जहां रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स vs सैमी जेन, केविन ओवंस और जिंदर महल के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में जीत बेबीफेस टीम रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स की टीम की हुई। टीवी पर शो को देख रहे फैंस के लिए स्मैकडाउन का अंत इस मैच के साथ हो गया था। हालांकि एरीना में मौजूद फैंस को 205 लाइव के बाद एक दमदार ऑफ एयर मैच देखने को मिला। Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन और बॉबी रूड के बीच एक स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। इस मैच में फैंस को एक खतरनाक एक्शन देखने को मिला, साथ ही इसमें केंडो स्टिक से लेकर चेयर्स तक हर एक वैपन का इस्तेमाल हुआ। अंत बॉबी रूड ने इस मैच में जीत दर्ज की।
आपको बता दें कि कॉर्बिन और रूड इस रविवार हुए क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का भी हिस्सा थे, जहां कॉर्बिन ने यूएस चैंपियनशिप को डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया । हालांकि उस मैच में डॉल्फ जिगलर ने बैरन कॉर्बिन को जिगजैग देकर उन्हें पिन किया और यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद इस चीज की उम्मीद की जा रही थी कि स्मैकडाउन के एपिसोड में कुछ अलग एक्शन देखने को मिल सकता है, लेकिन स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान कॉर्बिन और रूड दोनों ही नजर नहीं आए। हालांकि इन दोनों ने ऑफ एयर में एक शानदार मैच लड़ा। कॉर्बिन जहां अब जिगलर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग कर सकते हैं, तो बॉबी रूड किस किरदार में नजर आते हैं, इस बात का अंदाजा तो स्मैकडाउन लाइव के आने वाले एपिसोड में ही मिलेगी।