कल की एक्सट्रीम रूल्स कुछ खास बातों के याद रखी जाएगी, पहली है एजे स्टाइल्स की शानदार लड़ाई। उन्होने रोमन रेन्स के साथ हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में एक नई जान डाल दी, दूसरी ओर रेन्स भी बेहतरीन थे। इस पल के अलावा यहाँ सैथ रॉलिन्स की वापसी हुई, जो लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होने आने के बाद रोमन रेन्स को पेडिग्री और टाइटल अपने हाथ में उठाया। उसके बाद कल की पे पर व्यू ऑफ एयर हो गई। लेकिन अरेना में मौजूद लोगों के लिए ये पे पर व्यू खत्म नहीं हुआ। ये सब होने के बाद सैथ रिंग में ही रहे, उनके हाथ में टाइटल था। फिर उन्होने टाइटल रिंग के बीच में ही छोड़ दिया। फिर वो लोगों की तालियों के बीच वहाँ से चले। उसके बाद रेन्स ऊपर उठे, पर लोगों ने रेन्स को इतना बू किया, जो यहाँ बताना मुश्किल है। फिर रेन्स भी रिंग से चले गए और बाद में लीलिएन गार्सिया ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। इसी के साथ एक्सट्रीम रूल्स का अंत हुआ। जिस प्रकार से सैथ की वापसी हुई है उससे लगता है की सैथ आने वाले समय में मेन स्टोरी का हिस्सा होने वाले हैं। रेन्स को भी अपने पुराने पार्टनर के साथ लड़ते हुए देखके हम सबको अच्छा लगेगा।