Raw के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

आज हुई मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में इस रविवार होने वाले समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस एक आखिरी बार आमने सामने आए। पॉल हेमन, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार प्रोमो दिया, लेकिन रोमन रेंस रिंग में आए और उन्होंने सीधे जो को स्पीयर दे दिया। इसके बाद स्ट्रोमैन ने रेंस को पावरस्लैम दिया और रिंग में इसके बाद सिर्फ बीस्ट ब्रॉक लैसनर और मॉन्सटर ब्रॉन स्ट्रोमैन ही बचे। इन दोनों को अलग किया रिंग के पास मौजूद गार्ड्स ने, जिन्हें पहले ही जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने बुलाकर रखा हुआ था। हालांकि गार्ड्स इन्हें अलग नहीं कर पाए, जिसके बाद इन दोनों ने एक दुसरे के ऊपर अटैक शुरू कर दिया। इसके बाद एंगल ने पुरे लॉकर रूम को बाहर बुलाया और इन दोनों को अलग किया। इसके बाद रॉ ऑफ़ एयर हुआ और लॉकर रूम के सुपरस्टार्स इन दोनों को रौके हुए रिंग के एक साइड खड़े हो गए, जिसके बाद कोई भी डार्क मैच देखने नहीं मिला, लेकिन रैसलर्स ने रिंग में कोई हंगामा नहीं होने दिया। सबसे पहले रोमन रेंस और समोआ जो बैकस्टेज गए, जिसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर ने भी एरीना से एग्जिट ली। यह एक बेहतरीन सैगमेंट था और फैंस इसके दौरान अपने पैरों पर आ रखे थे और अब फैंस को समरस्लैम का बेसबरी से इंतजार है, जब यह दोनों स्टार्स एक दूसरे के सामने आएँगे। आपको बता दें कि इस रविवार होने वाले समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फैटल 4 वे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन ने पहले ही रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को इस बात की धमकी दे रखी है कि अगर लैसनर चैंपियनशिप हारे, तो वो हमेशा के लिए कंपनी को छोड़ देंगे।