आज हुई मंडे नाइट रॉ का मेन इवेंट सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के बीच हुआ। ये एक चैंपियनशिप मैच था। डीन एम्ब्रोज अपना खिताब बचाना चाहते थे जबकि सैथ रॉलिंस मनी इन द बैंक में जीत के बाद भी बैल्ट से दूर रहने की कमी को पूरा करना चाहते थे। दोनों के बीच हुए मैच में आखिर तक नहीं पता चला कि विनर कौन है। फैंस से लेकर अधिकारी किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ। मैच के बाद स्टैफनी मैकमैहन ने सैथ को बेल्ट थमा दी और एलान किया कि सैथ रॉलिंस नए चैंपियन बन गए हैं, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। बाद में फुटेज देखी गई, उसके बाद रैफरी ने मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। उसके बाद डीन एम्ब्रोज को टाइटल दे दिया गया, लेकिन रॉलिंस ने डीन पर हमला कर दिया। डीन एम्ब्रोज ने सैथ के हमले को काउंटर करते हुए सैथ को डर्टी डीड्स दी। WWE ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डीन एम्ब्रोज बैटलग्राउंड में बतौर चैंपियन जाएंगे।
WWE बैटलग्राउंड में चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस का सामना ट्रिपल थ्रैट मैच में होगा। 1 महीने का सस्पेंशन झेलने के बाद रोमन रेंस इस शनिवार को लाइव इवेंट से रिंग में वापसी करेंगे।